कढ़ाई पनीर विथ अदरक लहसुन ग्रेवी

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1 इंचअदरक
  3. 9-10लहसुन कालिया
  4. 2टमाटर
  5. 2प्याज
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चमचलाल मिर्च
  8. 1 चमचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चमचगरम मसाला
  10. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चमचजीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 3-5 चमचकाजू पेस्ट

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अदरक लहसुन और प्याज़ का मिक्सी में पेस्ट बना ले और अलग निकाल ले। और टमाटर और हरी मिर्च का भी पेस्ट बना ले और अलग रख ले ।

  2. 2

    एक कढ़ाई में थोड़ा तेल डाले और उसमे जीरा, हींग और प्याज़ का पेस्ट डाले और अच्छे से मिक्स करे और पकाए जब तक वो अच्छे से पक जाए तो उसमे टमाटर डाल कर अच्छे से मिला ले और उसमे सारे मसले एड कर दे।

  3. 3

    और तब तक पकाए जब तक सारा मसाला पक जाए । फिर इसमें थोड़ा सा काजू का पेस्ट एड करे और मिलाए ।

  4. 4

    फिर इसमें पनीर के टुकड़े करे और उसको एड करे ।

  5. 5

    और ग्रेवी के लिए थोड़ा सा पानी डाल कर एड करे 5-6 मिनट ढक कर पकाए आपका कढ़ाई पनीर त्यार ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes