पनीर दो प्याजा विद ग्रेवी (Paneer Do Pyaza With Gravy Recipe In Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30मिनट
4-5सर्विंग्स
  1. 4बड़े टमाटर
  2. 8-10प्याज
  3. 2-3शिमला मिर्च
  4. 300 ग्रामपनीर
  5. 1 कटोरीदही
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1 चम्मच हल्दी
  9. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मच हींग
  11. 1 चम्मच गरम मसाला
  12. 15-20काजू

कुकिंग निर्देश

25-30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ग्रेवी के लिए tamater, 5प्याज, काजू की ग्रेवी मिक्सी मे अलग अलग पीस कर तैयार कर ले.

  2. 2

    फिर एक पैन मे एकचम्मचतेल डाले और बचे हुए प्याज, शिमला मिर्च को हल्का फ्राई कर ले. उसमे नमक, मिर्च, हल्दी डाले और 6-7मिनट के लिए पका ले.

  3. 3

    अब दूसरी कड़ाही मे तेल डाले और जीरा डाले और मिक्सी मे पीसी हुई ग्रेवी डाल ले.काजू का पेस्ट भी डाल दे और सबको भुने. उसमे नमक, मिर्च, हल्दी, डाले और पका ले. जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे. फिर इसमें आंच कम करके दही डाले. और फेरते रहे. जब तक अच्छी तरह मिल जाए. नहीं तोह फट जाएगी.

  4. 4

    ग्रेवी मे उबाल आने पर फ्राई की हुई प्याज, शिमला मिर्च ग्रेवी मे डाल दे. और गाढ़ा होने तक पकाये. जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाये तब उसमे पनीर डाल दे. 5-6मिनट पकने के बाद गरम मसाला और हरा धनिया डालकर सजाये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes