सूजी डायमंड्स (suji diamonds recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपसूजी
  2. 2बड़ी चम्मच आटा
  3. 30-40 ग्रामतेल (मोयन के लिए)
  4. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 250 ग्रामतेल तलने के लिए
  7. 1 कप या आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बर्तन में सूजी निकाले व उसमें आटा, नमक,अजवाइन व मोयन मिलाए । एक कप या आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी मिलाकर सूजी का मुलायम डो तैयार करे (मैदा व आटे का डो बनाते समय डो सख्त रखा जाता है किन्तु सूजी अपने में पानी सोख लेती है अतः सूजी का डो हमेशा मुलायम रखे) व तैयार सूजी डो में एक बड़ी चम्मच पानी मिलाकर, गीले कपड़े से 15 मिनट के लिए ढ़ककर रखे।

  2. 2

    सूजी के डो मे एक छोटी चम्मच तेल मिलाकर मसले व चिकना करे ।एक लोई लेकर मोटी गोल बड़ी रोटी बेले ।डायमंड आकार के बनाने के लिए कांटे से गोदे व कटर से काटकर डायमंड के शेप में काटें।

  3. 3

    मीडियम ऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करें व डायमंड नमकीन मंदी ऑच पर सेके । हल्का सीकने पर पलटें व उलट पलट कर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करे । इसी विधि से डायमंड नमकीन तैयार करे गैस बंद करे व प्लेट मे निकाले ।स्वादिष्ट सूजी के नमकीन डायमंड चाय व नींबू चटनी के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes