बचे हुए चावल के मंचूरियन bache huye chawal ki manchurian recipe in Hindi )

Rashmi Dubey
Rashmi Dubey @cook_20986398

#left
खाने मे बहुत टेस्टी और दिखने मे टेम्पटिंग
बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी मन पसंद

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबचे हुए चावल
  2. 2 छोटा चम्मचमैदा
  3. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  4. 1 छोटा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1/2 कटोरीगाजर
  7. 1मेडियम साइज प्याज़
  8. 1 चम्मचचिली सॉस
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2चिल्ली पाउडर
  13. 1/2 चम्मचरेड चिली सॉस
  14. आवश्कता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को पीस लें

  2. 2

    चावल पीसने के बाद उसमें पत्ता गोभी गाजर शिमला मिर्ची प्याज़ मिला ले

  3. 3

    हल्का नमक डालने के बाद बॉल बना ले

  4. 4

    मीडियम गैस पर कढ़ाई रखी है उसमें तेल डालें और बॉल्स को तल ले

  5. 5

    सॉस के लिए अब थोड़ी सी सब्जी बचाले और कढ़ाई में हल्का सा तेल डालें जो बची हुई सब्जियां थी वह उसमें डालें और सारी सॉस मिला दे पानी मे कॉर्नफ्लोर डाल के सॉस मे मिलाये हल्का सा पकाले 1 मिनट के लिए

  6. 6

    सॉस रेडी होने के बाद उसमें मंचूरियन बॉल्स डाल दें 2 से 3 मिनट पकाएं

  7. 7

    राइस मंचूरियन तैयार है सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rashmi Dubey
Rashmi Dubey @cook_20986398
पर

Similar Recipes