लसूनि ढोकला (lahsuni dhokla recipe in hindi)

Priyanka Singh
Priyanka Singh @cook_26372245
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 3 टेबल स्पूनसूजी
  3. 1 टी स्पूनहल्दी
  4. 2 टेबल स्पूनलहसुन, हरी मिर्च पेस्ट
  5. 1 टेबल स्पूनइनो
  6. स्वादानुसार नमक
  7. तड़के के लिए-
  8. 2 टेबलस्पूनसरसो तेल
  9. 2 टीस्पूनसरसो
  10. 5थोड़ा कड़ी पत्ता
  11. 3हरी मिर्च
  12. 2 टेबलस्पूननींबूका रस
  13. 1 टीस्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे में बेसन लें उसमें सूजी,नमक, हल्दी और लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट मिला ले और उसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें

  2. 2

    इसके बाद ढोकला बनाने वाले प्लेट में टी थोड़ा तेल लगा दें इसके बाद जिस बरतन में बनाना है इसमें पानी गरम करने के लिए रख दें

  3. 3

    इसके बाद ढोकले के घोल में ईनो डालें और उसे थोड़ा मिला ले।अब आपके घोल में खमीर आ जायेगा और वो फूल जायेगा।याद रखें इसे ज्यादा नहीं मिलाना हैं। इसके बाद घोल को प्लेट में डाले और उसे ढक्कन लगाके पकने के लिए रख दें ।

  4. 4

    25 मिनट के बाद चाकू या टूथपिक डालकर चेक करें अगर घोल चाकू पर नहीं लग रहा है तो वो पक गया है।अब उसे बाहर निकाल दे।

  5. 5

    इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमे सरसो डाले। सरसो चटक जाए तब उसमे कड़ी पत्ता और हरी मिर्च डाले इसके बाद इसमें 1/2 गिलास पानी डालें और नींबूका रस और चीनी मिलाएं और उसे 2-3 मिनट उबलने दें।फिर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    बनाए हुए तकड़े को ढोकले के उपर डाले और उसे बादाम की चटनी के साथ सर्व करें और उसे अनार के दाने से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Singh
Priyanka Singh @cook_26372245
पर

Similar Recipes