स्टफ्ड शिमला मिर्च ग्रेवी (stuffed capsicum in tomato gravy recipe in hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#GA4 #Week4

आज मैंने भरवां शिमला मिर्च ग्रेवी के साथ बनाया है। इसमें मैंने शिमला मिर्च में आलू और पनीर की स्टफिंग करके इसे ग्रिल किया और साथ ही टमाटर की बहुत ही रिच क्रीमी ग्रवी बनाई है जो कि खाने और सर्व दोनों करने में काफी रिच लगती है। तो चलें देखते हैं इसका पूरा प्रोसेस...

स्टफ्ड शिमला मिर्च ग्रेवी (stuffed capsicum in tomato gravy recipe in hindi)

#GA4 #Week4

आज मैंने भरवां शिमला मिर्च ग्रेवी के साथ बनाया है। इसमें मैंने शिमला मिर्च में आलू और पनीर की स्टफिंग करके इसे ग्रिल किया और साथ ही टमाटर की बहुत ही रिच क्रीमी ग्रवी बनाई है जो कि खाने और सर्व दोनों करने में काफी रिच लगती है। तो चलें देखते हैं इसका पूरा प्रोसेस...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 पीस
  1. स्टफिंग के लिए सामग्री
  2. 6छोटी शिमला मिर्च
  3. 1/2 कपउबले और मसले हुए आलू
  4. 1/2 कपपनीर
  5. अवषयक्तनुसर हरा धनिया बारीक कटा
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 20किशमिश के दाने
  9. 1/2 छोटा चम्मचअदरक
  10. 1/2 छोटा चम्मचभूना हुआ जीरा
  11. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर
  12. 1 हरी मिर्च बारीक कटी (ऑप्शनल)
  13. 1 छोटा चम्मचतेल
  14. ग्रेवी के लिए सामग्री
  15. 3 टीस्पूनतेल
  16. 2टमाटर
  17. 1बड़ा प्याज
  18. 2तेजपत्ता
  19. 2छोटी इलायची
  20. 1/2छोटा चम्मचजीरा
  21. 2छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  22. 1/4 कप काजू के टुकड़े
  23. 1/4 कपमलाई
  24. 1/2 कपदूध
  25. 1-2हरी मिर्च
  26. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  28. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  29. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  30. 1 छोटा चम्मचछोटा चम्मचपाव भाजी मसाला
  31. स्वादानुसार नमक
  32. 1/2 छोटा चम्मच चीनी
  33. आवश्यकतानुसार पनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च को काट कर उसका स्टीम और बीज निकाल दें।

  2. 2

    अब तेल और शिमला मिर्च को छोड़कर स्टफिंग के लिए दी गई सारी मिक्स करलें।

  3. 3

    एक पैन में तेल गरम करके मिक्स सामग्री को 3-4 मिनट भूनेंगे जिससे कच्चापन निकाल जाएगा और मसाले में अच्छा फ्लेवर आएगा।

  4. 4

    अब मसाले को शिमला मिर्च में अच्छी तरह भरने के बाद ऊपर से थोड़ी सी कसी हुई चीज़ लगा दें। मैंने इसको तेल से मेरिनेट करके otg में ग्रिल किया था 200 डिग्री C पर 10 मिनट के लिए।

  5. 5

    उसके बाद चेक करे अगर शिमला मिर्च सॉफ्ट हो गई तो ठीक है नहीं तो 2-3 मिनट और ग्रिल करें। आप चाहे तो किसी पैन में हल्का सा तेल छिड़ककर भी आप दोनों साइड से सैक सकते हैं

  6. 6

    तब तक एक पैन में ग्रेवी के लिए तेल गरम करेंगे। और प्याज,टमाटर को मोटा मोटा काट लेंगे।

  7. 7

    जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा,तेजपत्ता और हरी मिर्च डालेंगे।

  8. 8

    अब उसमे कटा हुआ प्याज़ और अदरक लहसुन का पेस्ट या मोटे टुकड़े डालें।प्याज को मीडियम आंच पर चलाते रहे जब प्याज़ सॉफ्ट होने लगे तो सारे सूखे मसाले और काजू डालें और 2 मिनट बाद कटा टमाटर डालकर टमाटर के सॉफ्ट होने तक भूनें।

  9. 9

    अब गैस ऑफ कर लेंगे। और तैयार मिश्रण में से तेजपत्ता निकालकर मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें।

  10. 10

    अब पैन के नीचे फिर से गैस ऑन करेंगे और 1 चम्मच तेल (ऑप्शनल) डालें और पेस्ट को डालकर मीडियम फ्लेम पर तेल छोड़ने तक भूने।

  11. 11

    जब मिश्रण कड़ाही में तेल छोड़ दे तो इसमें फेंटी हुई मलाई में 1 बड़े चम्मच गार्निशिंग के लिए रखें और बाकी की मलाई डालकर 2 मिनट और भूनें।

  12. 12

    अब इसमें 1/2 कप दूध डालें और 2 मिनट चलाएं आंच तेज कर देंगे।

  13. 13

    अब 2 मिनट बाद आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालकर गाढ़ा पतला एडजस्ट करेंगे और इसमें भरी हुई शिमला मिर्च डालकर 3-4 मिनट ढककर धीमी आंच पर पकने दें।

  14. 14

    ऊपर से कसूरी मेथी और फेंटी हुई मलाई से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes