मार्बल ढोकला (marble dhokla recipe in Hindi)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

मार्बल केक तो आप हमेशा ही बनाते होंगे।एक बार ये मार्बल ढोकला भी बना कर देखिए।चावल आटा और सूजी से बना ये ढोकला टेस्टी और हेल्दी तो है ही देखने में भी सुंदर लगता है।घर के समान से ही के बड़ी आसानी से बन जाता है।
#mic
#week4

मार्बल ढोकला (marble dhokla recipe in Hindi)

मार्बल केक तो आप हमेशा ही बनाते होंगे।एक बार ये मार्बल ढोकला भी बना कर देखिए।चावल आटा और सूजी से बना ये ढोकला टेस्टी और हेल्दी तो है ही देखने में भी सुंदर लगता है।घर के समान से ही के बड़ी आसानी से बन जाता है।
#mic
#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 11/2 कपचावल का आटा
  2. 1/2 कपबारीक सूजी
  3. 1 कपदही
  4. 2पैकेट इनो
  5. 1 चम्मचशक्कर
  6. 1 चम्मचनमक
  7. ग्रीन पेस्ट के लिए
  8. आवश्यकतानुसार थोड़ा हरा धनिया
  9. 2हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार थोडा करी पत्ता
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2-3काली लहसुन
  13. 1नीबु का रस
  14. तड़के के लिए
  15. आवश्यकता अनुसार राई,कड़ी पत्ता, हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम ग्रीन पेस्ट बना लेंगे।इसके लिए मिक्सी जार में हरा धनिया,जीरा हरी मिर्च लहसुन कड़ी पत्ता को नींबूका रस डाल कर पीस लेंगे।अब इसे एक बाउल में निकाल लेंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल में चावल का आटा और सूजी लेकर उसमें दही डाल लेंगे।नमक और शक्कर डाल कर थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लेंगे।

  3. 3

    अब इस घोल में से 2-3 चम्मच घोल ग्रीन पेस्ट में डाल देंगे।अब दोनों घोल में थोड़ा सा तेल डाल देंगे।अब थोड़ा पानी डाल कर घोल को अच्छे से फेंट लेंगे।अब इनको ढककर 10-15 मिनिट के लिए रख देंगे।

  4. 4

    अब सफेद वाले घोल में 11/2 पैकेट इनों डाल देंगे।बाकी बचा आधा ईनो हरी वाले घोल में डाल देंगे।अब एक केक तिन को ग्रीस कर लेंगे।अब इसमें पहले सफेद घोल डाल देंगे।फिर इसके ऊपर हरे वाले घोल को थोड़ा थोड़ा डाल कर चम्मच के पिछले हिस्से से मार्बल जैसा डिजाइन बना देंगे।

  5. 5

    अब इसे पहले से गरम स्टीमर में 15 मिनिट के लिए स्टीम कर लेंगे।हमारा मार्बल ढोकला तैयार है।वैसे तो ये ऐसे ही चटनी के साथ अच्छा लगता है।आप चाहे तो तड़का भी लगा सकते है।ये दोनों तरह से अच्छा लगता है।

  6. 6

    Note..आपको तीखा पसंद है तो हरी मिर्च ज्यादा डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes