ग्रेवी वाली सोयाबीन की बड़ी (soyabean gravy badi recipe in hindi)

Tanu
Tanu @cook_21670716

ग्रेवी वाली सोयाबीन की बड़ी (soyabean gravy badi recipe in hindi)

1 कमेंट
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्राम सोयाबीन की बड़ी
  2. 2टमाटर कटे हुए
  3. 3प्याज
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 6-7कली लहसुन
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. थोड़ी सी हींग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. 4 चम्मचरिफाइंड या तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन की बड़ी को भिगो लें। प्याज,टमाटर,लहसुन, अदरक का मसाला तैयार कर ले।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें उसमे थोड़ी सी हींग और जीरा डालकर भून लें। अब इसमें कटा हुआ प्याज़ डालकर भूनें जब प्यार भून जाए तो टमाटर डालें और सारे सूखे मसाले डालकर भूनलें।

  3. 3

    अब इसमें भीगी हुई सोयाबीन की बड़ी डालें और आपने जितनी ग्रेवी रखनी है उतना पानी डालकर ढककर धीमी आंच पर पकने दें।

  4. 4

    10-15 मिनट ढक कर रख दे ।और फिर चेक कर ले । जब बड़ी गल जाए तो गैस को बंद कर दें। तैयार है हमारी ग्रेवी वाली सोयाबीन की बड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanu
Tanu @cook_21670716
पर

Similar Recipes