सोयाबीन बड़ी पुलाव(soyabean badi pulao recipe in hindi)

Neeti Maheshwari
Neeti Maheshwari @neetu400

सोयाबीन बड़ी पुलाव(soyabean badi pulao recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
चार से पांच व्यक्ति
  1. 1बड़ा कटोरा चावल
  2. 1 कटोरीसोयाबीन बड़ी
  3. 1 कटोरीमटर
  4. 1मध्यम आकार का आलू
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 कटोरीघी
  9. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को लेकर भिगो दें और बढ़ियौं को भी लेकर भिगोकर रख दें

  2. 2

    अब गैस पर पैन में तेल या घी गर्म करें. इसमें जीरा, हींग, तेज पत्ता, दालचीनी, काली मिर्च और लौंग का तड़का लगाएं, ऑफिस में कटे हुए टमाटर और आलू और सोयाबीन की बरी डालें और अब हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला और नमक डालकर 2 मिनट तक भूनें.

  3. 3

    2 मिनट बाद चावल डाले मिक्स करें।।इसके बाद पैन में लगभग 3 कप पानी डालकर ढक दें, अब धीमी आंच पर चावल को पकने दें, लगभग 15 मिनट में चावल पक जाएंगे, फिर पैन से ढक्कन हटाकर पुलाव को चलाएं।

  4. 4

    अब गैस बंद कर दें. तैयार है सोया पुलाव. इसे गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeti Maheshwari
पर

Similar Recipes