छोले ग्रेवी मसाला रेसिपी (chole gravy masala recipe in hindi)

Neha Lakhwani
Neha Lakhwani @cook_26719039
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
5लोग
  1. 250 ग्रामछोले
  2. साबुत खड़े मसाले
  3. 5लौंग
  4. 6 से7 काली मिर्च
  5. 3 से4 तेज पत्ते
  6. 1-2 दाल चीनी
  7. 1 इलायची
  8. 3-4प्याज
  9. 2बड़ी हरी मिर्च
  10. 2लहसुन
  11. थोड़ी सी अदरक
  12. 3बड़े टमाटर
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 2 चम्मचछोले मसाला

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोले को 7 घंटे तक भिगो कर रखेंगे फिर उसे तीन से चार सिटी लगने तक उबाल लेंगे।

  2. 2

    जब तक 3से4प्याज 2लहसुन 2 हरी मिर्च और थोड़ा सा अदरक काट लेंगे और इन सब को मिक्सी में पीसकर प्युरी लेंगे फिर 3से4 टमाटर काटकर उसकी प्यूरी बना लेंगे

  3. 3

    एक बड़ी कढ़ाई में ऑयल डालकर उसमें साबुत खड़े मसाले डाल लेंगे और अदरक,लहसुन, मिर्च,प्याज की प्यूरी डाल लेंगे और डार्क ब्राउन होने तक पकाएंगे फिर उसमें टमाटर की प्यूरी डालकर उसमें नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर डालकर उसे अच्छे से भूनेंगे जब तक की ग्रेवी तेल छोड़े।

  4. 4

    फिर इस ग्रेवी में उबले हुए छोले डालकर अच्छे से भून कर उसमे छोले मसाला डाल लेंगे और थोड़ा सा पानी डालकर 1,2 उबाल आने तक डक्क लेंगे। इसी तरह तैयार है हमारा छोले ग्रेवी मसाला रेसिपी। ऊपर से बटर ऐड करें और गार्निशिंग के लिए धनिया और प्याज।

  5. 5

    यह हमारी गरमा गरम छोले ग्रेवी मसाला तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Lakhwani
Neha Lakhwani @cook_26719039
पर

Similar Recipes