खजूर की बर्फी(khajur ki barfi recipe in Hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#Tyohar
वैसे तो स्वास्थ्य हमेशा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है लेकिन वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता और भी ज्यादा बढ़ गई है ।खानपान में ऐसी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को और भी बढ़ा सकें। सर्दियों के मौसम का आगमन हो रहा है ऐसे समय में गर्म चीजों का सेवन बेहद लाभप्रद होता है। इसीलिए घर में ही बनाइये खजूर की बर्फी। स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वाद की भी गारंटी है ‌

खजूर की बर्फी(khajur ki barfi recipe in Hindi)

#Tyohar
वैसे तो स्वास्थ्य हमेशा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है लेकिन वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता और भी ज्यादा बढ़ गई है ।खानपान में ऐसी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को और भी बढ़ा सकें। सर्दियों के मौसम का आगमन हो रहा है ऐसे समय में गर्म चीजों का सेवन बेहद लाभप्रद होता है। इसीलिए घर में ही बनाइये खजूर की बर्फी। स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वाद की भी गारंटी है ‌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मि
  1. 250 ग्रामबीज निकले हुए खजूर
  2. 1 कपकटी हुई मिली जुली मेवा
  3. 1/4 कपपोस्ता दाना
  4. 2 स्पूनदेशी घी

कुकिंग निर्देश

40मि
  1. 1

    बीज निकालकर खजूर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें आप चाहे तो इसे मिक्सी में पीस भी सकते हैं। इस प्रकार सारी मेवा भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    पोस्ते के दाने को सूखा शेक लें। और खजूर को भी दो टेबलस्पून घी डालकर कढ़ाई में सारी मेवा के साथ अच्छी तरह मिलाकर भून लें।

  3. 3

    बटर पेपर पर इस मिश्रण को अच्छी तरह फैलाकर रोल बना लें और रोल को पोस्ते के दाने में अच्छी तरह लपेट कर थोड़ी देर सेट होने के लिए रख दें।

  4. 4

    ठंडा हो जाने पर बटर पेपर हटाकर छोटे टुकड़ों में काट लें।

  5. 5

    खजूर की बर्फी तैयार है। जब भी मन चाहे इस गिल्टफ्री स्वीट का आनंद उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes