आलू टमाटर तवा सैंडविच (aloo tamatar tawa sandwich recipe in Hindi)

Arti Vivek Dubey
Arti Vivek Dubey @cook_24839808

आलू टमाटर तवा सैंडविच (aloo tamatar tawa sandwich recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटे
2 लोग
  1. 8ब्रेड स्लाइसेस
  2. 2बड़े उबले हुए आलू
  3. 1टमाटर, कुछ पत्ते पत्ता गोभी
  4. 1प्याज, टमाटर सॉस
  5. 1 चम्मचनमक,
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचशक्कर
  10. 4 चम्मचबटर,
  11. 1 चम्मच तेल
  12. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटे
  1. 1

    उबले हुए आलू को छीलकर मैश कर ले और प्याज़ टमाटर, प्याज, पत्ता गोभी को कट कर ले

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करे उसमे सरसो डाले फिर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भून ले फिर सारे मसाले डाले और मैश किये हुए आलू अमचूर पाउडर शक़्कर डालकर मिक्स करे

  3. 3

    अब ब्रेड ले आप चाहे तो ब्रेड के किनारे कट कर ले नहीं तो रहने दे अब ब्रेड पर टमाटर सॉस लगाये फिर आलू का तैयार मसाला 2 चम्मच ड़ालकर फैला दे फिर उस पर पत्ता गोभी के पत्ते फिर टमाटर और प्याज़ की स्लाइस रखे

  4. 4

    थोड़ा ऊपर से नमक स्प्रिकल करे और सॉस लगा दे ऊपर से दूसरी ब्रेड की स्लाइस रख दे अब एक पैन में बटर ड़ालकर गरम करके तैयार ब्रेड रख कर सुनहरा शेक ले तैयार है गरमा गरम सैंडविच ब्रेकफास्ट के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Vivek Dubey
Arti Vivek Dubey @cook_24839808
पर
i love cooking with modern touch 😍
और पढ़ें

Similar Recipes