दही वड़ा(Dahi Vada recipe in Hindi)

Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654

# Tyohar
दही वड़ा सभी को बहुत पसंद होता है और यह खाने में भी बहुत मज़ेदार लगते है।

दही वड़ा(Dahi Vada recipe in Hindi)

# Tyohar
दही वड़ा सभी को बहुत पसंद होता है और यह खाने में भी बहुत मज़ेदार लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
४-५ लोग
  1. 1 कपधुली उडद दाल
  2. 1 कपमीठा दही
  3. नामक स्वादानुसार
  4. 1/4 टीस्पूनकला नामक
  5. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 टीस्पूनजीरा पाउडर
  7. 1/4 टीस्पूनचाट मसाला
  8. 1-2हरी मिर्च (बारीक कटी)
  9. थोड़ा हरा धनिया (बारीक कटा)
  10. थोड़ी सी अदरक (लम्बाई में कटी हुई)
  11. 2-3 टेबल्स्पूनमीठी चटनी
  12. 1 टेबल्स्पूनगरी
  13. 1 टेबल्स्पूनकिशमिश
  14. तेल (फ़्राई के लिए)

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    उड़द की दाल को पानी में धो लीजिये उसे 2-3 कप पानी में 6 घंटे या रात भर के लिए भिगो दें, भिगने के बाद दाल का आकार लगभग दोगुना हो जायेगा। भीगी हुई दाल में से अतिरिक्त पानी निकाल दे उसे मिक्सी में डाले। धीरे-धीरे आवश्यकता अनुसार पानी डाले और बारीक़ पीस ले।

  2. 2

    दाल में थोड़ा नामक डालकर अच्छी तरह से हाथ से फैंट ले। (कम से कम 4-5 मिनट तक)। फिर एक नींबू जितना भाग लेके उसको हाथ पर रखकर उसके अंदर थोड़ी मेवा रख कि उसको गोल करके गरम तेल में फ़्राई कर ले।

  3. 3

    अब वड़ो को गरम पानी में हल्का नामक डालकर उसमें २-३ मिनट भिगो दे फिर पानी से निचोड़ के वाडे निकाल ले दही को किसी कपड़े में रख दे १ घंटे फिर उसमें में १ चम्मच शक्कर डालकर उसे फ़ेट ले।

  4. 4

    अब एक प्लेट में २ वदे रख दे फिर उसके ऊपर से दही मीठी, चटनी, नामक, कला नामक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च, धनिया, हरी मिर्च, अदरक डालर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
पर

Similar Recipes