चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
8 लोग
  1. 2/3 छोटी चम्मचकोको पाउडर :
  2. 1 छोटी चम्मचकोफी पाउडर :
  3. 2 कपमैदा :
  4. 1 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा :
  5. 1.5 कपचीनी :
  6. 3/4 कपवेजिटेबल तेल :
  7. 1/2 छोटी चम्मचनमक :
  8. 3/4 चम्मचवनीला ऐसेंस :
  9. 1.5 कपदूध :
  10. 1 चम्मचसिरका :

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर ले। एक बडे बाउल मे कोको पाउडर, कोफी पाउडर, मैदा, बेकिंग सोडा, को छलनी से छान ले। अच्छी तरह मिला ले

  2. 2

    अब चीनी, तेल और ऐसेंस को मिलाए और अच्छी तरह से मिक्स करे। दूध को थोडा थोडा डालते हुए चलाते रहे ताकि गुठलिया ना बने।

  3. 3

    एक नोन स्टिक बर्तन मे घी / तेल लगाए तथा केक का मिश्रण डाल दे। ओवन मे 35 मिनट बेक करे

  4. 4

    ठंडा होने पर अपनी इच्छा अनुसार सजाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes