अरबी कोफ़्ता (arbi kofta recipe in hindi)

Deepa Rani
Deepa Rani @cook_23335965

#GA4
#Week11
#Arbi
एक बार नये तरीके से बनाये अरबी की सब्जी सबको बहुत पसंद आयेगी।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामअरबी
  2. आवश्यकताअनुसारतलने के लिए तेल
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1तेज पत्ता
  6. 2प्याज़ सलाइस किये हुए
  7. 2टमाटर की पस्टे
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुुन का पस्टे
  9. 1 चम्मचचिकन मसला
  10. 1 चम्मचगरम मसला
  11. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्ची पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/4चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30-45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को एक सिटी आने तक उबाल लेंगे । और फिर कुकर खुलने के बाद उसके छिलके को छिल कर हथेली से दबा लेंगे ।

  2. 2

    अब एक कड़ाही मे तेल लेंगे और अरबी को भूरा होने तक तल लेंगे ।

  3. 3

    अब एक कड़ाही मे 2 चम्मच तेल लेंगे और गर्म होने के बाद 1/2 चम्मच जीरा, एक तेज पत्ता और प्याज़ डाल कर ट्रांस्पैरेंट होने तक भुन् लेंगे ।

  4. 4

    अब प्याज़ मे पीसी हुए टमाटर एक चम्मच अदरक लहसुुन का पस्टे,नमक स्वादानुसार, चिकन मसला, गरम मसला, लाल मिर्ची पाउडर, अमचूर पाउडर डाल कर तेल छोरने तक भुन लेंगे ।

  5. 5

    मसला भुन जाने के बाद अरबी और पानी डाल कर धक कर पका लेंगे ।

  6. 6

    हमारा अरबी का कोफ़्ता बन कर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Deepa Rani
Deepa Rani @cook_23335965
पर

Similar Recipes