मेथी के पराठे (Methi ke paranthe recipe in hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011

#pp

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीगेंहु का आटा
  2. 1/2 कटोरीबारीक कटी मेथी
  3. 3छोटी बारीक कटी हरी मिर्च
  4. पानी आटा गुंथने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    नारमल आटा गुथ ले। अब एक लोइ बना कर बेल ले। और बारीक कटी मेथी को धो कर एट पेपर मे निकाले ताकि पानी सुख जाए मेथी का। ईसिमे हरी मिर्च काट ले।

  2. 2

    अब एक लोइ को बेल ले और उसमे स्वादनुसार नमक एवं लाल मिर्च डाल के तेल से मिला ले इस तरह।अब ईसमे मेथी डाल कर पैक करके रोटी की तरह बैल लै।

  3. 3

    अब तवे मे घी लगा के दोनो साइद सेंक ले

  4. 4

    लिजीए त्यार गरमा गरम मेथी का पराठा । दही पापड़ अचार किसी के साथ खाईए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes