मेथी हरे प्याज़ के पराठे (Methi hare pyaz ke parathe recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#pp

शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 1/2 कप गेहूं का आटा
  2. 1/3 कपरागी का आटा
  3. 1/4 कपचावल का आटा
  4. 1 कपमेथी धोकर बारीक कटी
  5. 1 कपहरा प्याज़ धोकर बरीक कटी
  6. 1 टेबल स्पूनखड़ी धनिया कुटी हुई
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1/4 टी स्पूनजीरा साबुत
  10. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  14. आवश्यकतानुसार ओलिव ऑयल पराठे सकने के लिए
  15. आवश्यकतानुसार पानी आटा गुथने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बाउल में 2 कप गेहूँ का आटा रागी का आटा, चावल का आटा, मेथी, हरा प्याज, हरी मिर्च बारीक कटी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनियां कुटी हुई, अमचूर पाउडर साबुत जीरा, 1 चुटकीहींग डाल कर अच्छी तरह मिला दे ताकि मसाला सही से मिल जाए इसके बाद इसमें 2 टेबलस्पून तेल डालकर अच्छे से मिलाएं अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिला कर नर्म आटा गूथ ले अब इसे ढक कर 20 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब एक बॉल के आकार की लोई लेंगे इस पर थोड़ा सा आटा लगाकर हल्का सा फैला लें इसके बीच में तेल लगाकर इसे चौकोर मोड़ लें
    अब इस पर थोड़ा सा आटा लगाकर इसे चौकोर बेल लें इसे हल्के हाथों से बेलें, ताकि परतें पूरी तरह से दबें नहीं

  3. 3

    अब इस बेले हुए पराठे को गर्म तवे पर डाल देंगे और एक मिनट तक पकाएं
    इसके बाद जब ये एक तरफ से थोड़ा सा पक जाए तो इसे पलट दें अब इस पर ओलिव ऑयल लगाएं और हल्का सा दबाकर पकाएं इसे एक दो बार और पलटें जब तक कि ये दोनों तरफ से अच्छे से ना पक जाये...

  4. 4

    अब गरमागरम मेथी, स्प्रिंग अनियन पराठा को रायते और चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes