लौकी लच्छा पराठा (lauki lachha paratha recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#pp
#winter
लौकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है।आज इससे पराठा बनाया जो सभी को पसंद आया।

लौकी लच्छा पराठा (lauki lachha paratha recipe in Hindi)

#pp
#winter
लौकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है।आज इससे पराठा बनाया जो सभी को पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपआटा
  2. 2 बड़ा चम्मच बेसन
  3. 1 कपलौकी कद्दूकस की हुई
  4. 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 2चुटकीऑफ हींग
  7. 1 बड़ा चम्मच तेल मोयन के लिए
  8. रेड चिली पाउडर, धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार
  9. घी या तेल पराठा सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में आटा, बेसन लेकर इसमें तेल, हींग, जीरा, रेड चिली पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिक्स करें। फिर लौकी और हरा धनिया डालकर मिलाएं और पानी से हल्का टाइट आटा गूंथ लें और 10-15 मिनट तक ढक कर रखें।

  2. 2

    10 मिनट बाद आटे को थोडा तेल लेकर चिकना करें।अब इसकी नींबूसे थोड़ी बड़ी लोई लेकर रोटी बेलें।

  3. 3

    बिली हुई रोटी पर तेल लगा कर थोडा सूखा आटा छिड़कें।अब इसे पेपर फैन की तरह फोल्ड करें और रोल करके लोई बना लें।

  4. 4

    अब सूखा आटा लगा कर हल्के हाथों से थोड़ा मोटा बेलें। गरम तवे पर घी या तेल लगाकर दोनों साइड से चित्ति पड़ने तक सेकें।

  5. 5

    इसी तरह सारे पराठे बना लें। दही, चटनी या अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes