लेफ्टओवर दाल अचारी लच्छा पराठा (Leftover Dal Lachha paratha Recipe In Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#left
मेरे घर में जब भी दाल बचती है तो मै ये पराठा बनाती हूं लेकिन आज मैंने इसमें थोड़ा ट्विस्ट देते हुए अचार के फ्लेवर का बनाया है। आप भी बनाकर देखें और बताएं आपको कैसा लगा।

लेफ्टओवर दाल अचारी लच्छा पराठा (Leftover Dal Lachha paratha Recipe In Hindi)

#left
मेरे घर में जब भी दाल बचती है तो मै ये पराठा बनाती हूं लेकिन आज मैंने इसमें थोड़ा ट्विस्ट देते हुए अचार के फ्लेवर का बनाया है। आप भी बनाकर देखें और बताएं आपको कैसा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबची हुई दाल
  2. 2 कपआटा
  3. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  8. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 2-3 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  10. 1 चुटकी हींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 टेबल स्पूनअचार का मसाला
  13. आवश्यकतानुसार घी या तेल पराठा सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में आटा लेकर इसमें सारे सूखे मसाले और तेल डालकर मिक्स करें।अब दाल डालते हुए आटा गूंथ लें। अगर जरूरत लगे तो थोड़ा पानी यूज कर सकते हैं।

  2. 2

    १५-२० मिनट तक आटा ढक कर रखें।अब इसकी रोटी की लोई से थोड़ी बड़ी लोई लेकर बेलें।

  3. 3

    अब इस पर अचार का मसाला लगा लें और थोड़ा सूखा आटा स्प्रेड करके पेपर के पंखे की तरह फोल्ड करते हुए लोई बना लें।

  4. 4

    हल्के हाथों से बेलें और गरम तवे पर घी या तेल लगाकर दोनों साइड से गोल्डन होने तक सेके।(मैंने आम के अचार का मसाला यूज किया और उसी के तेल से पराठा सेका है)

  5. 5

    गरमा गरम दाल के अचारी लच्छा पराठा को दही, चटनी या अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes