मेथी मटर अप्पे (Methi matar appe recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3लोग
  1. 1 कटोरीमटर
  2. 1 कटोरीमेथी
  3. 1 कटोरीसूजी
  4. 1/2 कटोरीदही
  5. 2 चम्मचबेसन (ओपषनल)
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  7. स्वादनुसारनमक
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1पेकैट ईनो
  10. 1/4चाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मटर को बारीक पीस ले। इस टाइप से। मेथी को बारीक काट ले।

  2. 2

    अब एक बर्तन मे सारी चीजो को मिला ले।अब सारे मसाले डाल दीजिए।अगर घोल गाड़ा लगे तो पानी डाल के घोल थोड़ा पतला कर ले। २०-२५ मिनट तक घोल को साइड मे रख दे।

  3. 3

    अब थोड़ा घोल एक बर्तन मे निकाल के थोड़ा सा ईनो मिला ले। जब अप्पे बनाना हो तभी ईनो मिलाए।

  4. 4

    अब अप्पे पेन गरम करके थोड़ा तेल डालकर १-१ चम्मच घोल डाल कर ५-६मिनट तक ढक कर पकाए।फिर पलट कर ३-४ मिनट पकाए।

  5. 5

    लिजीए त्यार आपके अप्पे त्यार हरी चटनी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

कमैंट्स

Similar Recipes