हरी मिर्च, अदरक, गलगल का अचार(Hari mirh adrak galgal ka Achar recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
Week13
#Chilli
अचार का नाम सुनते ही मुंह मे पानी आ जाता है और यह खाने के स्वाद को भी दुगुना कर देता है ।सर्दी के मौसम मे मक्की की रोटी और सरसों का साग हो, हरीमिर्च, अदरक, गलगल का अचार हो तो क्या कहना । आज मैं यही रेसिपी आप सब से शेयर कर रही हूं, आप भी एक बार जरूर बनाये ।

हरी मिर्च, अदरक, गलगल का अचार(Hari mirh adrak galgal ka Achar recipe in Hindi)

#GA4
Week13
#Chilli
अचार का नाम सुनते ही मुंह मे पानी आ जाता है और यह खाने के स्वाद को भी दुगुना कर देता है ।सर्दी के मौसम मे मक्की की रोटी और सरसों का साग हो, हरीमिर्च, अदरक, गलगल का अचार हो तो क्या कहना । आज मैं यही रेसिपी आप सब से शेयर कर रही हूं, आप भी एक बार जरूर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
  1. 250 ग्रामहरीमिर्च
  2. 250 ग्रामअदरक
  3. 500 ग्रामगलगल
  4. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  5. 1जीरा
  6. 1 चम्मचअजवाइन
  7. 1/4 चम्मचहींग पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मचचीनी
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचराई पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    अदरक को छील लीजिए ।अब अदरक, हरीमिर्च, गलगल को अच्छी तरह धोकर सूखा लीजिए ।चाहे तो आधा घंटा धूप मे रखे या पंखे के नीचे रख कर सूखा लीजिए अब गलगल को छोटे-छोटे टुकड़ो मे काट लीजिए, अदरक के पतले लम्बे टुकड़े कर लीजिए और हरी मिर्च को लम्बाई मे बीच से चित्र की तरह काट लीजिए ।

  2. 2

    कड़ाही मे तेल गर्म करे, हींग, जीरा और अजवाइन डालिये चटकने पर हल्दी डाले 1-2 सैकंड भूने और गलगल डालकर बिल्कुल धीरे-धीरे मिला लीजिए ।5 मिनट तक पकाए, बीच में एक दो बार हल्के हाथ से हिलाऐ 5 मिनट बाद चीनी और सारे सूखे मसाले डाल कर हल्के हाथों से मिलाए ।

  3. 3

    अब अदरक और हरी मिर्च डालकर मिला लीजिए मध्यम ऑच पर 2-3 मिनिट तक पकाए, ढकना बिलकुल नहीं है गैस बन्द कर दीजिए और ठंडा होने दीजिए ।

  4. 4

    हरी मिर्च, अदरक, गलगल का अचार तैयार है, इसे आप मर्तबान, जार मे भर कर रख लीजिए

  5. 5

    और जब भी मन करे खाइये और खिलाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes