तुवर दाल तड़का (tuvar dal tadka recipe in Hindi)

Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385

#Ga4#week13 (बिना प्याज़ लहसुन) तुवर दाल बहुत ही पौष्टिक होती है और इसको दिन प्रतिदिन के खाने में जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि प्रोटीन से भरपूर होती है और बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी के लिए बहुत ज्यादा ही लाभदायक होती है

तुवर दाल तड़का (tuvar dal tadka recipe in Hindi)

#Ga4#week13 (बिना प्याज़ लहसुन) तुवर दाल बहुत ही पौष्टिक होती है और इसको दिन प्रतिदिन के खाने में जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि प्रोटीन से भरपूर होती है और बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी के लिए बहुत ज्यादा ही लाभदायक होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 1 कटोरी तुवर दाल
  2. 2 कटोरी पानी
  3. 1/2 चम्मच हल्दी
  4. 1/2 चम्मच राई
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/4 चम्मच हींग
  8. 1/2 चम्मच घी
  9. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम तुवर दाल को लेकर साफ कर लेंगे और इस को अच्छे से धो कर 15 मिनट के लिए भिगो कर रख देंगे

  2. 2

    अब इसको कुकर में रखकर तीन सिटी ले लेंगे

  3. 3

    ठंडा होने पर दाल को बाहर निकालेंगे और चम्मच से थोड़ा सा मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    अब एक कड़ाही में थोड़ा सा घी गर्म करेंगे उसमें राई हींग जीरा और हरी मिर्च डालकर दाल में तड़का लगाएंगे और स्वादानुसार नमक डालकर दाल को 5 मीटर अच्छे से उबाल लेंगे हमारी तुवर दाल तड़का तैयार है

  5. 5

    ऊपर से धनिया पत्ती आदि डालकर परोसने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385
पर
मेरा खाना बनाने का शौक जो पहले से था वो और भी बढ़ता जा रहा है। नये प्रयोग नये प्रस्तुति के तरीके अच्छे लगते हैं और यह सब आप पायेंगे "शाकाहार सदाबहार "में
और पढ़ें

Similar Recipes