फूलगोभी, हरा मटर और हरा मेथी पत्ते की सब्जी

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद

#ws
फूल गोभी को स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी गुणकारी माना जाता है. फूल गोभी में कैरोटीनॉयड, फ्लेवोनोइड, एस्कॉर्बिक एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी व जरूरी मिनरल पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं.
मटर हमारे हार्ट के लिए फायदेमंद होते हैं। हरा मटर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है जिससे हमें हृदय संबंधी परेशानी कम होने की आशंका रहती है। हरे मटर को अपने खानपान में शामिल करने पर हमें यह फायदा भी मिलता है।
मेथी की हरी सब्जी को खाने से आपका पाचन तंत्र सुचारू रूप से कार्य करता है और कब्ज व गैस की समस्या से आपको निजात मिलती है। 

फूलगोभी, हरा मटर और हरा मेथी पत्ते की सब्जी

#ws
फूल गोभी को स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी गुणकारी माना जाता है. फूल गोभी में कैरोटीनॉयड, फ्लेवोनोइड, एस्कॉर्बिक एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी व जरूरी मिनरल पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं.
मटर हमारे हार्ट के लिए फायदेमंद होते हैं। हरा मटर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है जिससे हमें हृदय संबंधी परेशानी कम होने की आशंका रहती है। हरे मटर को अपने खानपान में शामिल करने पर हमें यह फायदा भी मिलता है।
मेथी की हरी सब्जी को खाने से आपका पाचन तंत्र सुचारू रूप से कार्य करता है और कब्ज व गैस की समस्या से आपको निजात मिलती है। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 400फूल गोभी
  2. 1 कपमटर
  3. 1 कपमेथी पत्ता
  4. 1प्याज़
  5. 2टमाटर पेस्ट
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 कपतेल
  11. 1 चम्मचपचफोरन
  12. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  13. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    गोभी को काटकर धो ले. मेथी को धोकर काट ले

  2. 2
  3. 3

    2चम्मच तेल मै गोभी को हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करे लगभग 3 से 4 मिनट तक

  4. 4

    कड़ाही मै तेल हल्का गरम् होने पर पचफोरन डाले 30सेकंड बाद कटे हुए प्याज़ डालकर 2मिनट भुने फिर अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर 1मिनट भुने फिर सारे मसाले डाले 1मिनट कम आंच पर भुने फिर टमाटर पेस्ट और स्वादानुसार नमक डालकर मिला दे और ढ़क कर 2मिनट पकाये ज़ब मसाला तेल छोड़ने लगे

  5. 5

    तब गोभी डालकर मिला दे और ढ़क कर पकाये ज़ब गोभी आधा से ज्यादातर पक जाये तब मटर और मेथी पत्ता मिला दे और 2 मिनट तक तेज आंच मै सबको भुने फिर ग्रेवी के अनुसार पानी डालकर ढ़क कर पकाये

  6. 6

    ज़ब सब्जी पक जाये तब इसे गरमा गरम् चपाती के साथ खाये बहुत स्वादिष्ट लगेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes