चिली गोभी (Chilli gobhi recipe in hindi)

Indu Kiran Kesarwani
Indu Kiran Kesarwani @cook_27594022
Naya Bazar,bharwari Kaushambi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1छोटी फूल गोभी
  2. 2प्याज़
  3. 1शिमलामिर्च
  4. 2 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 3 चम्मच केचप
  7. 2 चम्मच सोया सॉस
  8. 1 चम्मचचिली सॉस
  9. 2 चम्मचसिरका
  10. 1 चम्मचचिली फलैक्स
  11. अरारोट(गोभी फ्राई करने के लिए)
  12. रेड कलर
  13. तेल
  14. पानी (उबला करने के लिए)
  15. 2टमाटर
  16. काली मिर्च (स्वादानुसार)
  17. ऑरेगैनो (ऑप्शनल)
  18. मोमोज़ की चटनी (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी को काट के धो ले फिर उबाल लें और फिर उसे निकाल ले पानी से

  2. 2

    फिर गोभी को अरारोट, नमक, 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट और रेड कलर डाल के लपेट लें फिर उसे गरम तेल में तेज़ आंच करके तल ले क्रिस्पी

  3. 3

    फिर इसके ग्रेवी के लिए थोड़ा सा तेल गरम कर ले फिर उसमें 1 टीस्पून अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल दे फिर प्याज़ और शिमलामिर्च को थोड़ा सा पका लें फिर प्याज़ और शिमलामिर्च को अलग कर ले फिर उसी कढाई में टमाटर डाल दे (छोटे कटे हुए) फिर नमक, चिली फलैक्स (अगर मोमोस की चटनी हो तो टमाटर, ओर चिली फलैक्स के जगह उसका भी यूज़ कर सकते है) और फिर केचप,चिली सॉस,सिरका, सोया सॉस, काली मिर्च,रेड कलर डाल दे और टमाटर को गला ले टमाटर के गलने के बाद प्याज़ ओर शिमलामिर्च भी डाल दे

  4. 4

    और गाढ़ा रखने के लिए हॉफ टीस्पून अरारोट डाल दे,फिर ये क्रिस्पी फ्राइड गोभी को डाल दे और ऑरेगैनो आपको पसंद हो तो उसको डाल कर लाभ उठाएं और। (अगर आपको ग्रेवी चाहिए तो गोभी डालने के पहले आप पानी भी डाल सकते है) इसका स्वाद बहुत मजेदार होता है,एक बार जरूर ट्राइ करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Kiran Kesarwani
Indu Kiran Kesarwani @cook_27594022
पर
Naya Bazar,bharwari Kaushambi

Similar Recipes