गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Mw
#ccc
हर दिल पसंद गाजर का हलवा सर्दियों के मौसम में परंपरागत रूप में खूब बनाया और खाया जाता हैं. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि गाजर का हलवा सर्दियों की सौगात हैं. जी हां सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा बनाई जाने वाली स्वीट डिश गाजर का हलवा ही है. सर्दियों का मौसम आए और गाजर का हलवा ना बने ऐसा हो नहीं सकता. गाजर, दूध ,मावा ,चीनी, मेवे और खुशरंग इलायची पाउडर से बनी इस लजीज और जायकेदार स्वीट डिश को खाकर हर कोई खुश हो जाता हैं .तो जब भी दिल करें बनाए और खिलाएं और साथ में ढेरों तारीफ पाएं .वैसे भी सर्दियों के मौसम में गाजर के हलवे के जायके का आनन्द ही खुशनुमा हैं.

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

#Mw
#ccc
हर दिल पसंद गाजर का हलवा सर्दियों के मौसम में परंपरागत रूप में खूब बनाया और खाया जाता हैं. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि गाजर का हलवा सर्दियों की सौगात हैं. जी हां सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा बनाई जाने वाली स्वीट डिश गाजर का हलवा ही है. सर्दियों का मौसम आए और गाजर का हलवा ना बने ऐसा हो नहीं सकता. गाजर, दूध ,मावा ,चीनी, मेवे और खुशरंग इलायची पाउडर से बनी इस लजीज और जायकेदार स्वीट डिश को खाकर हर कोई खुश हो जाता हैं .तो जब भी दिल करें बनाए और खिलाएं और साथ में ढेरों तारीफ पाएं .वैसे भी सर्दियों के मौसम में गाजर के हलवे के जायके का आनन्द ही खुशनुमा हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 किलोगाजर
  2. 300 ग्राममावा
  3. 1 कपदूध
  4. 300 ग्रामचीनी या स्वाद के अनुसार
  5. 1 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  6. 3 चम्मचघी
  7. आवश्यकतानुसार पिस्ता, बादाम या दूसरे मेवे जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

लगभग 40 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम गाजर को अच्छी तरह से धोकर साफ कर छील लें फिर उसे कददूकस कर लें. हरी इलायची को पिस लें.जो मेवे डालने हो उसे काट लें.

  2. 2

    एक भारी तले की कड़ाही में घी को गर्म करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर डाल कर भूनें.मध्यम आंच पर गाजर को भूनने से स्वाद अच्छा आता हैं.5-7 मिनट तक जब गाजर भून जाएं तो दूध डाल दें और गाजर को पकने दें.धीरे- धीरे दूध सूखकर कम होने लगता हैं.

  3. 3

    अब स्वाद के अनुसार गाजर में चीनी डालें.चीनी डालने पर गाजर पुनः पानी छोड़ने लगेगा.

  4. 4

    गाजर के हलवे को बराबर बीच - बीच में चलाते रहें. अब पिसी हरी इलायची पाउडर मिक्स कर चलाएं.

  5. 5

    जब गाजर पक चलें और और पानी सूख जाएं तब मावा मिलाएं.मावा अगर हार्ड है तो उसे कद्दूकस करके डालें

  6. 6

    मावा डालने से गाजर के हलवे का स्वाद बहुत बढ़ जाता हैं.

  7. 7

    हलवे में अपने मनपसंद मेवे मिक्स करे.

  8. 8

    गाजर का हलवा तैयार हैं.

  9. 9

    नोट-
    गाजर का हलवा आराम से कई दिनों तक चल जाता हैं. इसलिए और भी अच्छा लगता है कि सर्दियों में एक बार बनाओ तो कई दिन आराम से खाओ.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes