वेज पनीर खिचड़ी (veg paneer khichdi recipe in Hindi)

K TEC10 TISHA JAIN
K TEC10 TISHA JAIN @cook_27923814

#p3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपछिलका दाल
  2. 1 कपचावल
  3. 2 बड़े चम्मच घी
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 कपपनीर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 2टमाटर
  8. 1/4 कपकटी पत्ता गोभी
  9. 2 चम्मच हरे मटर
  10. 1शिमला मिर्च
  11. 8बींस
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1नींबू का रस
  15. 3 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  16. 1/2 चम्मचशक्कर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. तड़का के लिए
  19. 2 चम्मचघी
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल को मिक्स करके अच्छे से साफ करने और पानी से दो बार धो लें।

  2. 2

    अभी एक पतीले में तेल गरम करके राई,जीरा सोते करके उसके अंदर सारी सब्जियां डालें ।

  3. 3

    फिर उसके अंदर हल्दी लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला डाल के उसको दाल चावल के पतीले में डाले जिसके अंदर हमने दाल और चावल को धोया है।

  4. 4

    अभी दो कप पानी और नमक डालकर कुकर में तीन से चार सिटी ले ले।जब खिचड़ी अच्छे से कुकर में पक जाए तब एक दूसरी कढ़ाई में फाइनल तड़का देने के लिए घी गर्म करके जीरा,।काजू,लाल मिर्च पाउडर डालकर खिचड़ी डाले और फिर फाइनल मलाई,पनीर, नींबू का रस,और धनिया पत्ती डालकर गरमागरम परोसें

  5. 5

    इसके साथ आप रायता भी परोस सकते हैं ।चाहे वह सभी सब्जियों इसमें आप डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
K TEC10 TISHA JAIN
K TEC10 TISHA JAIN @cook_27923814
पर

Similar Recipes