गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#mw
#ccc
सर्दियों में गाज़र का हलवा सभी घरों में बड़े ही प्यार से बनाया और खाया जाता है।
गाज़र का हलवा सर्दियों की आन,बान और शान है। गाज़र का हलवा बच्चे हो या बड़े सभी का बहुत ही पसंद होता है।
तो चलिए मेरे साथ इस लजीज और जायकेदार स्वीट डिश ( गाज़र का हलवा ) बनाए और खायें

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

#mw
#ccc
सर्दियों में गाज़र का हलवा सभी घरों में बड़े ही प्यार से बनाया और खाया जाता है।
गाज़र का हलवा सर्दियों की आन,बान और शान है। गाज़र का हलवा बच्चे हो या बड़े सभी का बहुत ही पसंद होता है।
तो चलिए मेरे साथ इस लजीज और जायकेदार स्वीट डिश ( गाज़र का हलवा ) बनाए और खायें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा लगभग
छह
  1. 1 किलोगाज़र
  2. 2 लीटरदूध फुल क्रीम
  3. 1 कपमलाई
  4. 1/2 कपघी
  5. स्वादानुसारचीनी
  6. स्वादानुसारमेवा (काजू,बादाम,किशमिश)

कुकिंग निर्देश

एक घंटा लगभग
  1. 1

    गाज़र का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाज़र को अच्छे से धोलें। फिर छीलकर कद्दूकस करके तैयार कर लें। दूसरी तरफ मेवा को भी काट कर तैयार कर लें।।

  2. 2

    अब एक भारी तलवे की कढ़ाई ले। उसमे दूध और मलाई को डालकर उबाल लगा लें।

  3. 3

    जब दूध में उबाल आ जाए तो कद्दूकस करी हुई गाज़र को डाल दे। और अच्छे से मिक्स कर दे। अब मध्यम आंच पर पकने दे। पहले थोड़ी देर तो बीच बीच मे चलाते हुए ध्यान रखे।

  4. 4

    धीरे धीरे गाज़र और दूध दोनों पकने लगेंगे। अब लगातार चलाते हुए गाज़र और दूध दोनों को अच्छे से पका ले। और गैस का फ्लैम लो कर दे।

  5. 5

    आप देखेंगे कि धीरे धीरे दूध लगभग सारा सूख गया है। अब इसमें घी को डालकर फिर लगभग 5 मिनेट तक लगातार चलाते हुए लो फ्लैम पर भूनें।

  6. 6

    अब इसमें चीनी और मेवे को भी डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए चीनी के अच्छे से घुल जाने तक भूनें।

  7. 7

    आपका गरमा गरम और एकदम स्वादिस्ट गाज़र का हलवा तैयार है।। सर्व करते समय ऊपर से थोड़ी मेवा को डालकर सर्व करें।

  8. 8

    नोट- आप गाज़र के हलवे में अपनी मनपसंद मेवा को इस्तेमाल कर सकते है।।

  9. 9

    हलवे को पकाते समय ध्यान रखें। हलवा कढ़ाई में लगना नही चाहिए।

  10. 10

    गाज़र के हलवे को आप एक बार मे ज्यादा भी बना सकते है। और इसके स्वाद का आनन्द कई दिन तक आराम से उठा सकते है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGajar Ka Halwa (Carrot Halwa Recipe)