हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Ankita Rai
Ankita Rai @cook_28007886
Kanpur

‌‌‍‍‌ #Asha #week1
यह रेसिपी मैंने अपने हस्बैंड को सरप्राइज देने के लिए बनाया था उन्हें उन्हें चाइनीस बहुत पसंद है एक छोटी सी कोशिश उनका दिल जीतने के लिए।

हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

‌‌‍‍‌ #Asha #week1
यह रेसिपी मैंने अपने हस्बैंड को सरप्राइज देने के लिए बनाया था उन्हें उन्हें चाइनीस बहुत पसंद है एक छोटी सी कोशिश उनका दिल जीतने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4मीडियम साइज आलू
  2. 1/2 कटोरीमैदा
  3. 4 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  4. 1 चम्मचसफेद तिल
  5. 1प्याज
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 2 बड़े चम्मचचिली सॉस
  8. 1 चम्मचहनी
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मचटोमाटोसाॅस
  11. आवश्यकतानुसार अदरक लहसुन बारीक कटा हुआ
  12. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू को अच्छी तरह से धूल के छिलके पतले पतले टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    कटे हुए आलू को 2 मिनट के लिए नमक डालकर गर्म पानी में उबला कर लें।

  3. 3

    एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, मैदा और नमक मिलाकर अच्छा सा घोल बना लें ।घोल बहुत पतला या बहुत गाड़ा ना हो मीडियम। अब उबले हुए आलू इस मिक्सचर में मिलाकर लें।

  4. 4

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें एक - एक करके आलू को डालें और धीमी आंच पर आलू को फ्राई करें। आलू गोल्डन होने तक फ्राई करें और फिर निकाल ले।

  5. 5

    अब दूसरी कड़ाही में तेल गरम करें उसमें बारीक कटे लहसुन,अदरक डालें ।फिर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और थोड़ा भुने। उसमें बड़े कटे प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर फ्राई करें । हल्का फ्राई होने पर उसमें शहद,नमक,सोया सॉस,चिली सॉस और टोमेटो सॉस डालकर अच्छे से मिला लें। फिर उस में तले हुए आलू डालकर अच्छे से मिक्स कर दें । उसके बाद हल्का भुना हुआ सफेद तिल डालकर गरमा - गरम खाने के लिए सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita Rai
Ankita Rai @cook_28007886
पर
Kanpur

Similar Recipes