क्रिस्पी हनी चिल्ली पोटैटो फ़िंगर्ज़ (crispy honey chilli potato fingers recipe in Hindi)

Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
गुरुग्राम

#GA4 #week3 #chinese शाम की छोटी भूक के लिए कुछ कुरकुरा मज़ेदार खाना हो तो इस आसान सी रेसेपी को बनाए। आलू से बनी यह रेसेपी चाय , काफ़ी किसी भी बेव्रिज के साथ खाई जा सकती है । बच्चों को ये खूब पसंद आएगी।

क्रिस्पी हनी चिल्ली पोटैटो फ़िंगर्ज़ (crispy honey chilli potato fingers recipe in Hindi)

#GA4 #week3 #chinese शाम की छोटी भूक के लिए कुछ कुरकुरा मज़ेदार खाना हो तो इस आसान सी रेसेपी को बनाए। आलू से बनी यह रेसेपी चाय , काफ़ी किसी भी बेव्रिज के साथ खाई जा सकती है । बच्चों को ये खूब पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
3-4 लोग
  1. 2-3बड़े आलू
  2. 2 बड़े चम्मचमैदा
  3. 2 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  4. 1 छोटा चम्मचपिसी हुई काली मिर्च
  5. 1 छोटा चम्मचलहसुन बारीक कटी हुई
  6. 1 छोटा चम्मचअदरक बारीक काटा हुआ
  7. 1माध्यम आकार का प्याज़ बड़ा चोकोर काटा हुआ
  8. 1शिमला मिर्च बड़ी चोकोर कटी हुई
  9. 1 छोटा चम्मचरेड चिली सॉस
  10. 1 छोटा चम्मचसोया सॉस
  11. 1 छोटा चम्मचटोमेटो सॉस
  12. 1/2 चम्मचसिरका
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 बड़ा चम्मचतिल(गार्निश करने केलिए)
  15. 1 बड़ा चम्मचशहद
  16. 1/2 कपकटी हुई हरे पत्ते की प्याज़
  17. आवश्यकतानुसारतेल पोटैटो फ़िंगर्ज़ तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू ले छीले और उसके फ़्रेंच फ़्राइज़ जैसे लम्बे फ़िंगर्ज़ काट लीजिए और गरम पानी में नमक डाल के क़रीब 5-8 मीनट के लिए उबाल लीजिए।

  2. 2

    उबले हुए फ़िंगर्ज़ को छलनी में निकाल ले और ठंडा कर लीजिए।

  3. 3

    अब कॉर्न्फ़्लावर और मैदा का पतला घोल बनाए। इसमें नमक और काली मिर्च डाले. घोल बहुत गाढ़ा ना हो चम्मच में लेके डाले तो फ़्री फ़्लोइंग होना चाहिए।

  4. 4

    तेल ग़र्म करें और फ़िंगर्ज़ को इस घोल में डूबा के माध्यम आँच पर तल ले। ध्यान रखे फ़िंगर्ज़ का रंग गहरा भूरा ना हो । फ़िंगर्ज़ को फ़्राई करके साइड में रख ले

  5. 5

    अब एक अलग पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल डाले और तेल गरम होने पर काटा हुआ बारीक लहसुन, अदरक,हरी मिर्च, प्याज़, शिमला मिर्च डाले और सोटे करे । अब एक एक करके चिली सॉस, टोमेटो सॉस, सोया सॉस सिरका डाले, काली मिर्च और नमक स्वादानुसार डाले । सब्ज़ियों को क्रिस्प रखे बहुत ना पकाए ।

  6. 6

    इस में पोटैटो फ़िंगर्ज़ डाल दे । फ़िंगर्ज़ को इस मिश्रण में अच्छे से लपेट दे । जब मिश्रण एक्सार फ़िंगर्ज़ पर लग जाए तो उपर से थोड़ा सा शहद डाल दे और मिला ले। फ़िंगर्ज़ को बहुत ना पकाए क्रिस्प रखे और ऊपर से हरी प्याज़ और तिल डाल के गार्निश करें।

  7. 7

    क्रिस्पी हनी चिली पोटैटो फ़िंगर्ज़ तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
पर
गुरुग्राम

Similar Recipes