ज्वार का खींच /साजा(Jowar ka kheech /saja recipe in Hindi)

Varsha Porwal
Varsha Porwal @cook_27386858

#Dec
My last recipe
बहुत ज्यादा ठंड है इस लिए मेने इस साल के आखरी दिन ज्वार का साजा बनाया है । ठंड में ये बहुत अच्छा लगता है इस से हम पापड़ भी बना सकते है और सूखने पर तल कर खाते है ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कटोरीज्वार का आटा
  2. 3 कटोरीपानी
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचखार / साजि के फूल
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 2कटी हुई हरी मिर्च
  9. 1/2 कटोरीमटर के दाने

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक भारी तले वाले बर्तन में पानी डाले उस मे नमक साजि के फूल, लाल मिर्च, नमक, हींग, मटर, हरीमिर्च, धनिया पत्ती सब डाल दे और अच्छे से उबाल लें

  2. 2

    उबली आने के बाद गैस बंद कर दे और बर्तन नीचे उतार कर उस मे एक कटोरी आटा मिलाये आटा थोड़ा थोड़ा डाले उससे गुठली नही आएगी। अच्छे से मिलने के बाद दोबारा गेस पर रखे और धीमी आंच पर पकाये।

  3. 3

    अच्छे से भाप आने दे और बन जाये तब तेल या घी डाल कर खाएं

  4. 4

    साजा बच जाए तो छोटी छोटी लोई बना कर प्लास्टिक की सहायता से पापड़ बना ले और धूप में सूखा ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Varsha Porwal
Varsha Porwal @cook_27386858
पर

Similar Recipes