चॉकलेट ब्राऊनी (chocolate brownie recipe in Hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#GA4
#week16

#brownie
अब घर पर बनाएं बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट ब्राउनी बहुत ही आसान तरीके से

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4लोग
  1. 250ग्राम मैदा
  2. 80ग्राम मिल्क पाउडर
  3. 150 ग्राम चीनी
  4. 1 छोटी चम्मचवनीला
  5. 4बड़ा चम्मच कोका पाउडर
  6. 1 कपदूध
  7. 4बड़ा चम्मच घी/बटर
  8. 1 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1/2छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  10. 100 ग्रामडार्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा,कोको पाउडर, चीनी,मिल्क पाउडर और बेकिंग सोडे,बेकिंग पाउडर को मिलाकर मिक्स करें।

    अब इसमें एक -एक क्यूब बटर डालते हुए बीटर से फेटे ।

  2. 2

    अब इसमें दूध और वनीला एसेंस मिलाकर के बैटर तैयार कर ले । चॉकलेट को माइक्रोवेव में 1 मिनट पिघलाकर बैटर में मिला ले

  3. 3

    अब 1 केक टिन लेकर उसे ग्रीस करें और तैयार चॉकलेट बैटर को डालकर 8 मिनट माइक्रोवेव में बेक करे।

  4. 4

    टूथपिक डालकर तैयार ब्राऊनी को चेक कर ले

  5. 5

    हमारी ब्राऊनी तैयार है तैयार ब्राऊनी को चॉकलेट सिरप से सजाकर सर्व करें या चॉकलेट आइस क्रीम के साथ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes