साबूदाना खिचड़ी (sabudana khichdi reicpe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#laal
साबूदाना खिचड़ी खाने मे बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी होती है । इसे और हेल्दी बनाने के लिए मैंने चुकंदर का इस्तेमाल किया और कलरफुल खिचड़ी तैयार हो गई ।

साबूदाना खिचड़ी (sabudana khichdi reicpe in Hindi)

#laal
साबूदाना खिचड़ी खाने मे बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी होती है । इसे और हेल्दी बनाने के लिए मैंने चुकंदर का इस्तेमाल किया और कलरफुल खिचड़ी तैयार हो गई ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीसाबूदाना
  2. 1चुकंदर
  3. 1/2 कटोरीपानी
  4. 1/2 कपमूंगफली के दाने भुने और पिसे हुए
  5. 1उबला आलू कटा हुआ
  6. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  7. 2 चम्मचकटी हरी धनिया
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

10-12 मिनट
  1. 1

    चुकंदर को धोकर छील लें और घिस लें।

  2. 2

    घिसे चुकंदर में 1/2कटोरी पानी मिलायें ।साबूदाना को दो तीन बार धो लें ।

  3. 3

    चुकंदर पानी मे अपना रंग छोड़ देगा. इस पानी को निकाल लें और इसमें साबूदाना को रात भर के लिए भिगो दें।

  4. 4

    सभी सामग्री को एकत्रित कर लें.

  5. 5

    पिसी हुई मूंगफली को साबूदाना मे मिला लें.

  6. 6

    पैन मे घी गर्म करें। जीरा डालें, चटकने पर कटी हरी मिर्च और आलू डालें, कुछ देर सौते करें ।

  7. 7

    अब साबूदाना मिलाएं और धीमी आंच पर ढककर पकाएं.

  8. 8

    आखिरी मे नींबू का रस मिलाएं.

  9. 9

    तैयार खिचड़ी को हरी धनिया और रोस्टेड काजू से गर्निश करके सर्व करें ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes