हरे मटर की पूरी(Hre matar ki poori recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

# Hara # ताजी हरी मटर और अदरक हरी मिर्च, हरा धनिया पत्ता को पिसकर मैदा और सूजी के साथ बनाए बंगाल स्टाईल में मटर की पूरी और टमाटर की लौंजी....

हरे मटर की पूरी(Hre matar ki poori recipe in Hindi)

# Hara # ताजी हरी मटर और अदरक हरी मिर्च, हरा धनिया पत्ता को पिसकर मैदा और सूजी के साथ बनाए बंगाल स्टाईल में मटर की पूरी और टमाटर की लौंजी....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०_३० मीनटस
३_४
  1. 1 बाउल ताजा हरी मटर के दाने
  2. 2 _3हरी मिर्च
  3. 1_टुकड़ा अदरक
  4. 1 _कटोरी_बंच हरा धनिया पत्ता
  5. 2 कटोरी मैदा
  6. 1/2_सूजी
  7. 1/2 चम्मचसौंफ पाउडर
  8. 1चम्मच नमक स्वादानुसार
  9. 1/4 कटोरी _गुनगुना गर्म पानी जरुरत के हिसाब से
  10. 1चम्मचतेल
  11. आवश्यकतानुसारपूरी यां तलने के लिए तेल
  12. टमाटर की लौंजी के लिए__
  13. 4_5 टमाटर
  14. 1 चम्मच सरसों का तेल
  15. 1 चम्मचजीरा + सौंफ+ मेथी दाना +कलौंजी
  16. 1चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 1/2 चम्मच नमक +काला नमक स्वादानुसार
  19. 1/2 चम्मच गर्म मसाला पाउडर
  20. 2 चम्मच कसा हुआ गुड़ स्वादानुसार
  21. 1 चम्मच बारीक कटे हुए पुदीना पत्ते

कुकिंग निर्देश

२०_३० मीनटस
  1. 1

    मटर को बंलाच करके धनिया पत्ता और अदरक हरी मिर्च के साथ मिक्सी में पिस कर पेस्ट बना लें |

  2. 2

    मैदा को छानकर उसमें स्वादानुसार नमक, सूजी और तेल डालकर मिला लें और मटर का पेस्ट |

  3. 3

    मिलाकर पूरी का आटा गूंथ लें और दस मिनट बाद छोटी छोटी लोई बनाकर तेल लगा कर बेल कर गरम तेल में पूरीयां

  4. 4

    तल लें और टमाटर की लौंजी और चार आलू की सब्जी के साथ परोसें ।

  5. 5

    टमाटर की लौंजी के लिए टमाटर को धोकर काट लें और कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग,जीरा और कलौंजी, मेथी दाना, सौंफ डाल कर कटे हुए टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डालकर मिला लें और लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनियां पाउडर, गर्म मसाला पाउडर |

  6. 6

    डाल कर मिला लें फिर स्वादानुसार गुड़ और कटे हुए पुदीने के पत्ते मिला कर खट्टी- मिठी लौंजी तैयार करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes