ब्रोकोली आलमंड सूप(Broccoli almond soup recipe in Hindi)

Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220

#Hara
हाई फाइबर हाई प्रोटिन सूप

ब्रोकोली आलमंड सूप(Broccoli almond soup recipe in Hindi)

#Hara
हाई फाइबर हाई प्रोटिन सूप

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिंट
3 सर्विंग
  1. 1ब्रोकाली
  2. 1प्याज़
  3. 3-4लहसुन
  4. 3 चम्मचबटर
  5. 1 चम्मचमैदा
  6. 2 कपदूध
  7. 2 कपपानी
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 15-20बादाम कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिंट
  1. 1

    काढाई मे एक चम्मच बटर डाले प्याज़ और लहसुन डाले १ मिंट के लिए भूने। फिर पानी डाले और तेज़ आच पर उबले करे। फिर ब्रोकोली डाले ओर ५ मिंट तक ढक कर पकय।

  2. 2

    फिर ठंडा करके इसकी पूरी बनाए।

  3. 3

    फिर से कड़ाही चढाए बटर डाले मैदा डाले और १ मिंट के लिए भूने।

  4. 4

    दूध हल्का गर्म करे और थोड़ा थोड़ा कर के डाले और अच्छे से चलाए ताकि कोई लम ना रह जाए। फिर ब्रोकाली की पूरी डाले नमक डाले काली मिर्च डाले। लास्ट मे कटी बादाम डाले एक उबले ले। लीजिए तैयार है हाई फाइबर हाई प्रोटिन हेल्दी सूप।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
पर

Similar Recipes