सामग्री

4लोग
  1. 2 कपचावल
  2. 1/4 कपउड़द दाल
  3. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  4. आवश्यकतानुसारखट्टा दही
  5. 1 चम्मचराइ
  6. 1 चम्मचतिल
  7. आवश्यकतानुसारकटा हुआ धनिया
  8. 2हरी मिर्ची कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसारतेल तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल 3से 4 घंटे के लिए भिगो दे. अब पानी निकल के बारीक़ पीस ले और घोल को 7 से 8 घंटे के लिए किसी गर्म जगह पर रख दे|

  2. 2

    अब घोल मे नमक मिलाये|

  3. 3

    एक पतीले मे पानी दाल कर gas पर चढ़ाये और एक थाली मे तेल लगा कर घोल को फैलाये, फिर पतीले मे थाली को 10 से 12 मिनट के लिए रखे|

  4. 4

    अब ढोकला बनकर तैयार है, अब तड़का लगाने के लिए एक कटोरी मे थोड़ा तेल ले उसमे राइ, और तिल डाले अब कटी हुई हरी मिर्च डाले. और ढोकले पर फैलाये|

  5. 5

    अब आपका ढोकला बनकर तैयार है. हरी चटनी या सॉस के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07
पर

Similar Recipes