मेंथी के पकौड़े (methi ke pakode recipe in Hindi)

Reena Verbey
Reena Verbey @cook_10069333
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/4 कटोरीचावल का आटा
  3. 1बड़ी कटोरी बारीक कटा मेंथी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  9. 1/4 चम्मचअजवाइन
  10. 1 चम्मचकददूकस किया अदरक
  11. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल लीजिए l

  2. 2

    एक बड़े बाउल में बेसन और सभी मसाले डाले जो ऊपर बताया गया है और थोड़ा पानी डालकर गाढा बैटर बिना लंप के बना लीजिए l

  3. 3

    फिर इसमें मेंथी के पत्ते डालकर मिला कर ढककर 5 मिनट के लिए अलग रखे l

  4. 4

    कढाई में तेल गरम कर छोटे- छोटे पकौड़े डालकर सुनहरा होने तक दोनों साईड पलट कर टिश्यू पेपर पर निकाल लीजिए ताकि एक्सट्रा तेल सोख ले l

  5. 5

    गरम-गरम मेंथी के पकौड़े को हरी चटनी और साॅस के साथ सर्व कीजिए l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Verbey
Reena Verbey @cook_10069333
पर
Mumbai

Similar Recipes