क्रीमी मलाई कोफ्ता करी(Creamy malai kofta curry recipe in Hindi)

Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
Surat Gujarat

#safed
यह करी स्वाद में बहुत ही टेस्टी क्रीमी और लाजवाब लगती है और यह सबको बहुत ही पसंद आती है आप भी एक बार जरूर बनाएं।

क्रीमी मलाई कोफ्ता करी(Creamy malai kofta curry recipe in Hindi)

#safed
यह करी स्वाद में बहुत ही टेस्टी क्रीमी और लाजवाब लगती है और यह सबको बहुत ही पसंद आती है आप भी एक बार जरूर बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. कोफ्ता बनाने के लिए:-
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 3-4उबले आलू
  4. 1 चम्मचअदरक और हरी मिर्च की पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 कपकटा हुआ काजू और किशमिश
  8. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. तलने के लिए तेल
  10. ग्रेवी के लिए:-
  11. 4मीडियम प्याज
  12. 50 ग्रामकाजू
  13. 6-7लहसुन की कलिया
  14. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  15. 2 चम्मचदही
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 कपफ्रेश क्रीम
  18. 1/2कसूरी मेथी
  19. 1 चम्मचगरम मसाला
  20. 1/4 चमचइलायची पाउडर
  21. 1 चम्मचजीरा
  22. 2-3लौंग
  23. 2साबुतइलायची
  24. 1तेज पत्ता और दालचीनी का टुकड़ा
  25. 3 चमचतेल
  26. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कोफ्ता बनाने के लिए एक बाउल में पनीर और आलू को कद्दूकस करके डालें फिर उसमें नमक अदरक हरी मिर्च की पेस्ट चाट मसाला और कॉर्न फ्लोर डालके अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इस मिश्रण में से थोड़ा हाथ मे लेकर उसमें काजू और किशमिश का स्टफिंग भरके गोले बना लें।

  3. 3

    अब इस गोले को कॉर्न फ्लोर मे रोल कर के सारे कोफ्ते बना ले फिर गरम तेल में सुनहरा तल लीजिए।

  4. 4

    ग्रेवी बनाने के लिए एक कड़ाही में एक चमच तेल गर्म करें फिर उसमें कटा प्याज़ लहसुन की कलिया काजू और अदरक का टुकड़ा डालकर दो मिनट सोते करे और थोडा ठंडा होने दे।

  5. 5

    अब उसे एक मिक्सी जार मे पीस कर पेस्ट बना ले।

  6. 6

    अब एक कड़ाही में तीन चम्मच तेल गर्म करें फिर उसमें जीराइलायची लौंग तेज पत्ता और दालचीनी का टुकड़ा डाले।

  7. 7

    अब उसमें प्याज़ की पेस्ट डाले फिर थोड़ा पानी डाले और पकाए फिर उसमें नमक गरम मसाला और दही डाले और दो मिनट पकाएं फिर उसमें हाथो से मसलकर कसूरी मेथी और फ्रेश क्रीम डाले गेस बंद कर दे और ग्रेवी तैयार हो गई ।

  8. 8

    अब एक सर्विंग प्लेट में पहले थोड़ी ग्रेवी डाले फिर कोफ्ता रखे फिर उपर से ग्रेवी डालकर पराठा नान या रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
पर
Surat Gujarat

Similar Recipes