शाम सवेरा कोफ्ता करी (Sham savera kofta curry recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#jb
#week1
शाम सवेरा कोफ्ता करी एक स्वादिष्ट भारतीय करी है जो पालक और पनीर के कोफ्ते और मखनी ग्रेवी से बनती है। यह प्रचलित शेफ संजीव कपूर की सिग्नेचर डिश है जो बाद में अपनी पसंद अनुसार ,कुछ बदलाव के साथ बनने लगी है। यह करी स्वाद के साथ साथ देखने मे भी मनभावन है।

शाम सवेरा कोफ्ता करी (Sham savera kofta curry recipe in Hindi)

#jb
#week1
शाम सवेरा कोफ्ता करी एक स्वादिष्ट भारतीय करी है जो पालक और पनीर के कोफ्ते और मखनी ग्रेवी से बनती है। यह प्रचलित शेफ संजीव कपूर की सिग्नेचर डिश है जो बाद में अपनी पसंद अनुसार ,कुछ बदलाव के साथ बनने लगी है। यह करी स्वाद के साथ साथ देखने मे भी मनभावन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 व्यक्ति
  1. कोफ्ते के लिए:
  2. 1बड़ाचम्मचतेल/ मक्खन
  3. 1बड़ाचम्मचअदरक,लहसुन, मिर्ची का पेस्ट
  4. 1 कपपालक प्यूरी
  5. 1छोटीचम्मचजीरा
  6. 1/2 कपकाजू का पाउडर
  7. 1/2 कपबेसन
  8. 1/2 कपकसा हुआ पनीर
  9. 1बड़ाचम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. 1बड़ाचम्मचअमचूर
  11. 1/2छोटीचम्मचइलाइची पाउडर
  12. 1/4छोटीचम्मचमरी पाउडर
  13. 1बड़ाचम्मचकॉर्नफ्लोर
  14. 1/4 कपमैदा
  15. ग्रेवी के लिए:
  16. 4बड़ेचम्मचमक्खन
  17. 3कटे हुए टमाटर
  18. 5कटे हुए प्याज़
  19. 8कली लहसुन
  20. 10काजू
  21. 1बड़ाचम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1बड़ाचम्मचगरम मसाला
  23. 1/2छोटीचम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1तेज पत्ता
  25. 2हरी इलायची
  26. 1/4 कपक्रीम
  27. 1बड़ाचम्मचकसूरी मेथी
  28. नमक स्वादानुसार
  29. कोफ्ता तलने लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कोफ्ता बनाने के लिए, तेल गरम रखे और लहसुन, अदरक मिर्ची की पेस्ट डालें और 3-5 सेकंड्स भुने, फिर पालक प्यूरी डाले और3-4 मिनिट तक भूने।

  2. 2

    फिर काजू पाउडर, बेसन और नमक डाले और जब तक सब अच्छे से पककर एकदम गाढ़ा हो जाये। फिर आंच बंद करे। ठंडा होने दे।

  3. 3

    पनीर में कॉर्नफ्लोर, मरी पाउडर, जीरा पाउडर,और नमक डालकर अच्छे से मिलकर थोड़ा गूंधे और छोटे गोले बना लीजिए।

  4. 4

    अब पालक वाला मिश्रण में से थोड़ा हाथ मे ले एयर फैलाये और बीच मे पनीर वाला गोला रखकर बंद करके अच्छे से गोला बना ले और मैदे में रोल कर ले। इसी तरह सारे कोफ्ते तैयार कर ले।

  5. 5

    तेल गरम करे और सारे कोफ्ते को मध्यम आंच पर तल लीजिये। थोड़ा ठंडा हो जाने पर बीच से आधा काट लीजिये।

  6. 6

    ग्रेवी बनाने के लिए,कुकर में 2 बड़ेचम्मचमक्खन गरम करे, प्याज़ लहसुन डालकर कुछ देर भुने, बाद मे टमाटर और काजू डालकर कुछ देर पकाये, फिर एक कप पानी डालकर, कुकर का ढक्कन बंद करके तीन सिटी के लिए पकाये। भाप निकलने पर, कुकर खोलकर थोड़ा ठंडा होने पर ग्राइंड करके छान लें।

  7. 7

    अब दूसरे पैन में 2 बड़ेचम्मचमक्खन गरम रखे, जीरा और तेज पत्ता और इलायची डालकर कुछ सेकंड भुने। फिर सारे सूखे मसाले डालकर कुछ सेकंड भुने।

  8. 8

    अब तैयार की हुई ग्रेवी और नमक डाले और हल्की आंच पर 3-5 मिनिट पकने दे। अब कसूरी मेथी और क्रीम डाले और 2 मिनिट पकाकर आंच बंद करे।

  9. 9

    परोसते समय कोफ्ते को रखकर गरम गरम ग्रेवी डालकर परोसे। और रोटी,पराठा, नान कुलचा के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSham Savera Kofta Curry