मूली पराठा (Mooli paratha recipe in hindi)

Kinjal shah
Kinjal shah @cook_28441490
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 5पराठे के लिए गुंधा आटा
  2. 1/2 कटोरीकद्दूकस मूली
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार पकाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली को साफ पानी से धो कर उसको कद्दूकस कर ले अभी उसके अंदर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर हल्दी पाउडर डालकर उसको मिक्स कर ले ।जब पराठा बनाना हो तभी नमक डालें।

  2. 2

    अभी आटे में से एक लोरी ले उसको आज थोड़ा बेले। फिर उसके अंदर मूली का मिक्सचर भर ले और फिर कचौड़ी की तरह उस को फोल्ड करके हल्के हाथों से बेल्ले।

  3. 3

    अभी गर्म तवे पर डाले और दोनों तरफ थोड़ा थोड़ा तेल डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पका ले तैयार है मूली का पराठा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kinjal shah
Kinjal shah @cook_28441490
पर

कमैंट्स

Similar Recipes