ग्रीन चिली पोटैटो चाट (Green chilli potato chaat recipe in Hindi)

Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160

#chatpati आज हमने चिली पोटैटो कटोरी चाट बनायी है जो कि देखने में सुन्दर और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और स्पाइसी बनी हुई है, एक बार जरूर बनाये ।

ग्रीन चिली पोटैटो चाट (Green chilli potato chaat recipe in Hindi)

#chatpati आज हमने चिली पोटैटो कटोरी चाट बनायी है जो कि देखने में सुन्दर और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और स्पाइसी बनी हुई है, एक बार जरूर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2-3 सर्विंग्स
  1. चाट बनाने के लिए -
  2. 200 ग्रामछोटे आलू
  3. 8-9हरी मिर्च
  4. 1/2 कप हरी धनिया
  5. 1 चम्मचराई
  6. 2 चम्मचसफेद तिल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. कटोरी बनाने के लिए -
  9. 4-5ब्रेड पीस
  10. सजाने के लिए -
  11. 1/2 कप मीठी चटनी
  12. 1/2 कप दही
  13. 1/2 कप हरी चटनी
  14. 1प्याज बारीक कटी हुई
  15. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  16. 1/2 कप मूंगफली दाना
  17. 1/2 कप बारीक सेव
  18. 1 चम्मचभुना जीरा
  19. 1/2 चम्मचकुटी काली मिर्च
  20. 1 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  21. 1/2 चम्मचकाला नमक
  22. थोड़ी सी हरी मिर्च, धनिया कटी हुई
  23. 2-3 चम्मचतेल आलू फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर, कुकर में डालकर 2-3 शीटी लगाये, और आलू को ठंडा होने दें ।

  2. 2

    फिर आलू को छील लें, एक पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम करे और उसमें राई और तिल डालकर अच्छे से चटकने दे, और उसी में आलू डालकर अच्छे से मिलाए ।

  3. 3

    फिर एक जार में हरी मिर्च और धनिया डालकर महीन पीस लें, और फ्राई किये गये आलू में अच्छी तरह से मिलाये।

  4. 4

    फिर ब्रेड की कटोरी बनाने के लिए - सबसे पहले ब्रेड को थोड़ा सा पानी से गीला कर ले, फिर कोई भी मनपसंद के आकार की लम्बी, गोल, या चौकोर आकार में कटोरी बना ले, और गरम तेल में डालकर डीप फ्राई करे ।

  5. 5

    फिर ब्रेड की बनी हुई कटोरी में बने हुए आलुओ को अच्छे से रखे और उसके ऊपर से सभी प्रकार की चटनी और सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिलाए, ।

  6. 6

    तैयार है हमारी चटपटी चिली पोटैटो कटोरी चाट, बहुत ही स्वादिष्ट एवं स्पाइसी है, एक बार जरूर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160
पर

Similar Recipes