सत्तु और मूंग दाल की कचौडी़(Sattu aur moong dal ki kachori recipe in Hindi)

Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160

#Winter1 आज हमने सत्तु और मूंग दाल की कचौड़ी बनायी है जो कि देखने में सुन्दर और खाने में बहुत ही टेस्टी है बनी हुई है, एक बार जरूर बनाये|

सत्तु और मूंग दाल की कचौडी़(Sattu aur moong dal ki kachori recipe in Hindi)

#Winter1 आज हमने सत्तु और मूंग दाल की कचौड़ी बनायी है जो कि देखने में सुन्दर और खाने में बहुत ही टेस्टी है बनी हुई है, एक बार जरूर बनाये|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
4-5 सर्विंग्स
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 2 कपसत्तु
  3. 1 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  4. 1 चम्मचसौफ
  5. 1/2 चम्मच काला नमक
  6. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  7. 1बाउल आटा
  8. 1/2 कपतेल मोयन के लिए
  9. 1 चम्मचकुटी काली मिर्च
  10. 1 चम्मचअजवाइन
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. तलने के लिएतेल
  14. स्वादानुसारनमक
  15. स्वादानुसारथोड़ी सी काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग दाल को 2 घन्टे के लिए पानी में भिगोकर रखे, फिर एक छलनी में निकाल लें ।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई या पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम करे और उसमें जीरा, हींग काली मिर्च और नमक और दाल डालकर अच्छी तरह से भूने और उसी में सत्तु डाल कर अच्छी तरह से मिलाये और मिश्रण को ठंडा होने दें।

  3. 3

    फिर कचौड़ी का आटा तैयार कर ले, एक बाउल में आटा डालकर उसमे मोयन, अजवाइन नमक डालकर अच्छे से मिलाए और पानी की सहायता से नरम डो तैयार कर ले और उसमें थोड़ा सा तेल लगाकर डो को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे ।

  4. 4

    फिर एक चकरे पर थोड़ा सा आटा लगाकर डो को लंबा फैलाये और उसमें से छोटी छोटी गोलियां बनाये।

  5. 5

    फिर एक एक लोई को पूड़ी की तरह बेलकर चौकोर आकार में काट लें, फिर उसको चारों तरफ से अच्छे से बंद कर दे, चित्र के अनुसार, फिर उसे पलट दे, फिर बीचोंबीच में सत्तु और मूंग दाल का मिश्रण को रखे और अच्छी तरह से चिपकाए इसी तरह से सभी कचौड़ी को बनाए, फिर उसमे काली मिर्च भी लगा दे।

  6. 6

    फिर एक कढ़ाई में तेल को गरम कर ले और उसमें बनीं हुई कचौड़ी को सुनहरा होने तक शेक ले, मध्यम आँच पर, फिर एक प्लेट में निकाल लें और सभी को गरमा-गरम सर्व करे|

  7. 7

    ये कचौड़ी बहुत ही स्वादिष्ट हैं एक बार जरूर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160
पर

Similar Recipes