प्याज ओर मेथी के थेपले (Pyaz aur methi ke theple recipe in Hindi)

jyotibhagwani
jyotibhagwani @cook_26706016
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 लोग
  1. 1 कटोरीमेथी
  2. 1 कटोरीआटा
  3. 3-4प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. थोड़ा सा हरा धनिया पत्ति
  6. 1/4 कटोरीबेसन
  7. आवश्यकतानुसार तेल मोयन के लिए
  8. स्वादनुसारनमक
  9. स्वादनुसारलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी के पत्तों को साफ कर ले और पानी से धो ले फिर प्याज़ मेथी हरी मिर्च को बारीक बारीक काट लेगे

  2. 2

    अब परात मे आटा ओर बेसन छान लेगे फिर उसमे फिर उसमे प्याज़ मेथी हरी मिर्च हरा धनिया नमक लाल मिर्च थोड़ा सा मोयन के लिए तेल डाल के सबको मिक्स कर लेगे

  3. 3

    अब थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी लेके सॉफ्ट डो तैयार करेगे ओर हल्का सा तेल लगा लेगे ओर आटे को 10 मिनट ढक कर रख देगे

  4. 4

    अब आटे मे से छोटी सी लोयी तोड़ लेगे ओर उसे आटा लगाके पतला पतला बेल लेगे अब तवा गरम करेगे उस पर थेपला डाल के एक साइड से सेकेगे फिर दूसरी साइड से सेकेगे

  5. 5

    फिर इसे ऑयल लगाकर सुनहरा होने तक सेके तैयार है हमारे गरमा गरम थेपल इसे आचार ओर दही के साथ सर्व कर सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jyotibhagwani
jyotibhagwani @cook_26706016
पर

कमैंट्स

Similar Recipes