रसेदार राजमा (Rasedar Rajma recipe in Hindi)

Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @Mrinalini1996
Palghar , Mumbai

#GA4
#Week21
इस रेसिपी मे मैने राजमा को बिना उबाले बनाया है. राजमा एक टेस्टी सब्जी है. इसके साथ चावल या रोटी कुछ भी बना लो यह टेस्टी लगती है.

रसेदार राजमा (Rasedar Rajma recipe in Hindi)

#GA4
#Week21
इस रेसिपी मे मैने राजमा को बिना उबाले बनाया है. राजमा एक टेस्टी सब्जी है. इसके साथ चावल या रोटी कुछ भी बना लो यह टेस्टी लगती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 150ग्रामराजमा
  2. 2प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 5-6लहसुन की कली
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1सूखी मिर्च
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1चुटकीहींग
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 1/2 चम्मच या स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  15. 1 चम्मचकटा धनिया पत्ती
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा को धो कर 7-8 घंटे के लिए भिगों दे. जब फुल जाएँ तो उसे एक बार फिर से धो ले. प्याज, लहसुन और अदरक को छिलकर धो ले. टमाटर भी धो ले. सभी को काट ले. पहले एक प्याज़ मे से आधा प्याज़ पतला काट कर अलग रख दे. बाकी प्याज,अदरक और लहसुन का पेस्ट बना ले.

  2. 2

    कुकर गर्म करें. उसमें तेल डाले और जब तेल गर्म हो जाएँ तो जीरा डाले. तेजपत्ता और सूखी लाल मिर्च भी तोड़कर डाल दे. उसके चटकने के बाद हींग डाल दे. जब प्याज़ लाल हो जाएँ तो उसमें पिसा मसाला डालकर हल्का लाल होने तक भुने. फिर गर्म मसाला छोड़ कर सभी पाउडर मसाले डाल दें. एक मिनट के बाद ही राजमा डाल दे.

  3. 3

    4-5 मिनट भुने फिर उसमें कटा टमाटर डाल दे. ढक्कन को ऊपर से रख कर टमाटर गलने तक उसे पका लें. बीच बीच में उसे मिक्स करते रहे. जब टमाटर पूरी तरह पक जाएँ तो उसमें गरम मसाला और पानी डाल दे. पानी थोड़ा ज्यादा डाले.कुकर का ढक्कन अच्छे से बन्द कर दे. अभी आँच तेज रखे एक सीटी बजने के बाद आँच कम कर दे और टाइम देख ले. 20 मिनट के बाद गैस बन्द कर दे. जब कुकर ठंडा हो जाएँ तो ढक्कन खोल कर उसमें धनिया पत्ती और चाट मसाला मिक्स कर दे. रसेदार राजमा बन कर तैयार. आप इसे जीरा राइस या प्लेन राइस के साथ र्सव करें.

  4. 4

    यदि रोटी, पराठा या नान के साथ र्सव करना हो तो ग्रेवी की मात्रा कम रखे. #नोट -- राजमा अक्सर घर बनते रहता है इसलिए टमाटर कभी टमाटर पिस कर डाले तो कभी काट कर. दोनों से अलग स्वाद मिलता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @Mrinalini1996
पर
Palghar , Mumbai
Cooking is my passion and I love trying new recipes. You can see my more recipe in this link 👇👇https://cookpad.wasmer.app/in-hi/users/27395258
और पढ़ें

Similar Recipes