अंडा रोल (Anda roll recipe in hindi)

jyoti prasad
jyoti prasad @cook_13672808
Gurgaon

अंडा रोल (Anda roll recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4अंडे
  2. 2शिमला मिर्च लम्बे कटे हुए
  3. 2 कपपत्ता गोभी कटे हुए
  4. 2-3प्याज लम्बे कटे हुए
  5. 3-4हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1 चम्मचअदरक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. 1 कपआटा
  11. 1/2 कपमैदा
  12. 2 चम्मचचिली फलेक्स
  13. 2 चम्मचसोया सॉस
  14. 1 चम्मचसिरका
  15. 3टोमेटो सॉस
  16. आवश्यकतानुसार तेल
  17. आवश्यकतानुसार पानी
  18. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियां काट ले अब कढाई मे तेल गर्म होने पर कटे हुए अदरक और हरी मिर्च डाले

  2. 2

    और साथ मे कटे हुए प्याज,पत्ता गोभी और शिमला मिर्च डाल कर हल्का भूने अब स्वाद अनुसार नमक डालकर मिला ले

  3. 3

    अब सारे सॉस डाल कर मिला ले अब गैस बन्द कर दे

  4. 4

    अब एक बर्तन मे आटा,मैदा और स्वाद अनुसार नमक डाल कर मिला ले और पानी से आटा गूंथ ले और 10मिनट के लिए ढक कर रख दे

  5. 5

    अब आटे से एक लोइ ले और हल्का सूखा आटा लगाए और बेलन की सहायता से रोटी बेल ले और गर्म तवे पर डाले

  6. 6

    और रोटी को पलट-पलट कर शेक ले इसी तरह से सारी रोटियाँ शेक ले

  7. 7

    अब कटोरी मे एक अंडा फोड कर डाले और साथ मे स्वाद अनुसार नमक थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर थोड़ी सी चिली फलेक्स डाल कर फेट ले अब तवा गर्म होने पर हल्का तेल डाल कर फेला ले और तवे पर डाले

  8. 8

    अब ओमलेट के ऊपर रोटी रखें और हल्का तेल लगाए और पलटे और

  9. 9

    पलट-पलट कर शेक ले अब प्लेट मे निकाल ले अब चारो ओर टोमेटो सॉस लगाए और

  10. 10

    सब्जियां रखें इस तरह से और उस के ऊपर कटा हुआ प्याज़ डाले और साथ में हल्का सा काला नमक,काली मिर्च पाउडर,भुना हुआ जीरा पाउडर और हल्का सा चिली फलेक्स डाल कर अच्छे से फोल्ड करें

  11. 11

    इस तरह से और टिशू पेपर में लपेटे इस तरह से और बाकी के अंडा रोल इसी तरह से बना ले अब गरमा गरम अंडा रोल प्लेट में निकाल कर परोसें और खाएँ और खिलाऐं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jyoti prasad
jyoti prasad @cook_13672808
पर
Gurgaon

कमैंट्स

Similar Recipes