मिसल पाव (Misal pav recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#feb1
मिसल पाव महाराष्ट्र की प्रसिद डिश हैइस मसालेदार और स्वाद भरी डिश को आमतौर पर नाश्ते के लिए या स्नैक्स के रूप में परोसा जाता हैं! इसे मैने मसालेदार और चटपटा बनाया है!

मिसल पाव (Misal pav recipe in Hindi)

#feb1
मिसल पाव महाराष्ट्र की प्रसिद डिश हैइस मसालेदार और स्वाद भरी डिश को आमतौर पर नाश्ते के लिए या स्नैक्स के रूप में परोसा जाता हैं! इसे मैने मसालेदार और चटपटा बनाया है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पाव
  2. 1 चम्मचलहसुन
  3. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  4. 1प्याज़ बारीक कटा
  5. 1 चम्मचबारीक सरसों दाना
  6. चुटकीभर हींग
  7. 1 चम्मचकरी पत्ता
  8. 1 कपमूंग स्प्राउट्स
  9. 1 कपराजस्थानी मिक्सचर
  10. 1नींबू का जूस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  13. 1 चम्मचहल्दी
  14. 1 चम्मचगर्म मसाला
  15. 1 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल गर्म करें और उसमे चुटकी भर हींग डाले सरसों दाना डालें और करी पत्ता डालें

  2. 2

    एक चम्मच अदरक डालें और लहसुन डालेंउसको भून लें

  3. 3

    फिर प्याज़ डालें और उसको भून लेंअब उसमें नमक और लाल मिर्च डालें

  4. 4

    फिर उसमे हल्दी डालेऔर उसमेंगर्म मसाला और स्प्राउट्स डालें और मिक्स करें

  5. 5

    अब उसमें पानी डालें और मिक्स करेंफ़िर उसमें नींबू का रस मिक्स करें और उसको

  6. 6

    अब उसमें राजस्थानी मिक्सचर डाले और मिक्स करें थोड़ी देर पकने दें

  7. 7

    अब जब बन जाए तो उसमें मिक्सचर डालें और धनियां डाल कर पाव के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes