भंडारे वाले आलू की सब्जी (bhandare wale aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#feb2 बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे हम व्रत मे भी खा सकते है बिना प्याज़ लहसुन की सब्जी है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 ghnta
6 लोग
  1. 5बड़े आलू
  2. 6बड़े टमाटर
  3. 1बड़ा चम्मच तेल
  4. 1चम्मच नारियल का बुरा
  5. 1चम्मच खड़ा धनिया
  6. 1चम्मच जीरा
  7. 1चम्मच सौंफ
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 1दालचीनी का टुकड़ा
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी कुटी हुईं धनिया पत्ती
  11. 1चम्मच नमक
  12. 1चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 5हरी मिर्च
  14. आवश्कता अनुसारछोटा अदरक का टुकड़ा
  15. 1कप हरा मटर
  16. 1 चुटकी पंचफोरन

कुकिंग निर्देश

1/2 ghnta
  1. 1

    सबसे पहले आलू क़ो छिल कर धो लेते है फिर कुकर मे उसको उबाल लेते है

  2. 2

    अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक के टुकड़े क़ो धो लेते है

  3. 3

    फिर टमाटर, हरी मिर्च और अदरक के टुकड़े क़ो मिक्सर के ज़ार मे डालकर उसका पेस्ट बना लेते है

  4. 4

    अब गर्म तवे के ऊपर हम खडे मसाले क़ो भून लेते धीमी आंच पर जबतक उनमे से हल्की खुसभु ना आने लगे

  5. 5

    अब भुने हुए खडे मसालो क़ो मिक्सी के जार मे डालते है उसमे नारियल का बुरा डालकर सबका अच्छा पेस्ट बना लेते है

  6. 6

    आप देख सकते है भुने हुए खडे मसालो का पेस्ट

  7. 7

    अब गैस के ऊपर 1 कढ़ाई रखते है ज़ब कढ़ाई गर्म होती है उसमे तेल डालते है और पंचफौरन (जीरा, सरसो, काला जीरा, सौंफ और मेथी) डालकर चटकने तक फ्राई करते है

  8. 8

    अब कढ़ाई मे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का बना पेस्ट डालकर भूनते है फिर उसमे 1 कप हरा मटर,स्वादनुसार नमक और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाते है

  9. 9

    उसके बाद भुने हुए खडे मसालो का पेस्ट डालकर सारी सामग्री क़ो तबतक पकाते है जबतक तेल मसालो से अलग ना हो जाए

  10. 10

    अब उसमे उबली हुईं आलू क़ो अपनी पसंद की आकार मे काट के डालते है फिर अच्छे से मसालो के साथ मिलाते है

  11. 11

    मसालो के साथ आलू अच्छे से मिक्स होने के बाद अपनी आवश्यकता अनुसार पानी डालकर कुछ देर पकने के लिए छोड़ देते है

  12. 12

    उसके बाद कुटी हुईं धनिया पत्ती से गर्नीश करते है

  13. 13

    हमारा स्वादिष्ट भंडारे वाले आलू की सब्जी तैयार है इसे आप चावल या पराठा या पूरी के साथ खाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (2)

Swati Bharadwaj
Swati Bharadwaj @explorefoodwithSwati
Wow...just love it
Simple yet sophisticated layout
👌👌
I have also tried a few new recipes feel free to like and comment👍👍

द्वारा लिखी

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes