मैदा और सूजी का चीला(Maida saur Suji cheela recipe in Hindi)

shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
कोलकाता

#GA4 #week22 #cheela हेलो दोस्तों आज मैं लेकर आई हूं आपके लिए एक अलग मैदा और सूजी का चीला वैसे मैदा तो हमें ज्यादा नहीं खाना चाहिए लेकिन कभी-कभी कुछ अलग खाने में बहुत ही ज्यादा आनंद आता है और साथ में अगर उसमें हरी सब्जियां मिलाई जाए तो फिर उसमें खुद पौष्टिकता आ जाती है आइए देखते हैं बिल्कुल झटपट बनकर तैयार होने वाला सूजी और मैदे का चीला बनाने की रेसिपी

मैदा और सूजी का चीला(Maida saur Suji cheela recipe in Hindi)

#GA4 #week22 #cheela हेलो दोस्तों आज मैं लेकर आई हूं आपके लिए एक अलग मैदा और सूजी का चीला वैसे मैदा तो हमें ज्यादा नहीं खाना चाहिए लेकिन कभी-कभी कुछ अलग खाने में बहुत ही ज्यादा आनंद आता है और साथ में अगर उसमें हरी सब्जियां मिलाई जाए तो फिर उसमें खुद पौष्टिकता आ जाती है आइए देखते हैं बिल्कुल झटपट बनकर तैयार होने वाला सूजी और मैदे का चीला बनाने की रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीसूजी
  3. 1गाजर कद्दूकस किया हुआ
  4. 2प्याज बारीक कटी हुई
  5. 6-7हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. कुछधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  7. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मैदा और सूजी का चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में सूजी और मैदे को छान कर डाल दे फिर उसमें गाजर, हरी मिर्च, प्याज, धनिया पत्ती, नमक डाल दे |

  2. 2

    फिर सभी मिश्रण में एक से डेढ़ गिलास पानी डालें और ढककर 5 से 10 मिनट के लिए रख दे ताकि सूजी अच्छे से फुल जाए|

  3. 3

    फिर एक तवा गर्म करें और उसमें एक चम्मच तेल डालें और उसके ऊपर एक चम्मच चीले का घोल डालकर फैला दें और धीमी आंच पर दोनों और पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लें बस तैयार है आपका मैदा और सूजी का स्वादिष्ट चीला आप इसे किसी भी चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं तो इसे बनाए और अपने फैमिली और दोस्तों के साथ इंजॉय करें थैंक यू|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
पर
कोलकाता
नमस्कार मेरा नाम शिवानी है और मुझे खाने बनाने से बहुत ही ज्यादा प्यार है मुझे अच्छे-अच्छे खाना बनाना और लोगों को खुश करना खाने के जरिए बहुत अच्छा लगता है आप लोग भी मेरी रेसिपीज को पसंद करें और ट्राई करें थैंक यू😘
और पढ़ें

Similar Recipes