कीवी चॉकलेट पुडिंग (Kiwi chocolate pudding recipe in hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#Kiwidessert #pudding #chocolatelovers

ये रेसिपी कीवी, चॉकलेट और क्रीम का एक टेस्टी डेजर्ट है जो की देखने में ही इतना अच्छा लगता है की आप इसे खाने से अपने आप को रोक ही नही सकते हैं। ये किटी पार्टी या बच्चों की बर्थ डे पार्टी के लिए बोहत ही परफेस्ट रेसिपी है जो कम समय में बनकर तैयार हो जाती है और टेस्ट में भी उतनी ही मजेदार होती है। मैंने इसे बचे हो चॉकलेट केक के चूरे से बनाया है। आप चाहे तो ब्रिटानिया की चॉकलेट केक या चॉकलेट कुकी क्रम्बल से भी बना सकते हैं।

कीवी चॉकलेट पुडिंग (Kiwi chocolate pudding recipe in hindi)

#Kiwidessert #pudding #chocolatelovers

ये रेसिपी कीवी, चॉकलेट और क्रीम का एक टेस्टी डेजर्ट है जो की देखने में ही इतना अच्छा लगता है की आप इसे खाने से अपने आप को रोक ही नही सकते हैं। ये किटी पार्टी या बच्चों की बर्थ डे पार्टी के लिए बोहत ही परफेस्ट रेसिपी है जो कम समय में बनकर तैयार हो जाती है और टेस्ट में भी उतनी ही मजेदार होती है। मैंने इसे बचे हो चॉकलेट केक के चूरे से बनाया है। आप चाहे तो ब्रिटानिया की चॉकलेट केक या चॉकलेट कुकी क्रम्बल से भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 4-5केक स्लाइस(ब्रिटानिया)
  2. 4 टेबलस्पूनकीवी क्रश
  3. 2 टेबलस्पूनव्हिप्ड क्रीम
  4. 2 टेबलस्पूनमेल्टेड चॉकलेट
  5. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिए चेरी और कीवी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम केक की स्लाइस को अच्छी तरह से चूर लेंगे। और क्रीम को फेंट लें और इसमें चॉकलेट मिलाकर भी सॉफ्ट पीक आने तक अच्छी तरह फेंटे ।

  2. 2

    अब शॉट गिलास में सबसे पहले क्रम्बल्ड केक की लेयर लगाएंगे। उसके ऊपर कीवी क्रश और उसके ऊपर क्रीम लेयर लगाएंगे।

  3. 3

    इस प्रोसेस को रिपीट करके एक लेयर केक और एक लेयर कीवी क्रश और आखरी क्रीम की लेयर के लिए क्रीम को पाइपिंग बैग में स्टार नोजल लगाकर फिल करेंगे और सबसे ऊपर वाली लेयर को सुंदर से फैलाकर उसपर चेरी लगाएंगे।

  4. 4

    अब कीवी की स्लाइस से सजाकर थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखेंगे। और ये लीजिए तैयार है आपकी ठंडी टेस्टी पुडिंग।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes