गोभी, आलू, मटर की सब्ज़ी (Gobhi aloo matar ki sabzi recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week24
#cauliflower
गोभी से हम सब्जी, स्नैक्स, अचार कुछ भी बनाए बहुत स्वादिष्ट लगता है ।मैंने आज गोभी, आलू, मटर की सब्जी बनाई है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट और हैल्दी है ।यह हमारी रसोई मे मिलने वाले मसालों से ही तैयार हो जाती है और बनाने मे ज्यादा समय भी नही लगता तो आइये बनाना शुरू करे ।

गोभी, आलू, मटर की सब्ज़ी (Gobhi aloo matar ki sabzi recipe in hindi)

#GA4
#week24
#cauliflower
गोभी से हम सब्जी, स्नैक्स, अचार कुछ भी बनाए बहुत स्वादिष्ट लगता है ।मैंने आज गोभी, आलू, मटर की सब्जी बनाई है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट और हैल्दी है ।यह हमारी रसोई मे मिलने वाले मसालों से ही तैयार हो जाती है और बनाने मे ज्यादा समय भी नही लगता तो आइये बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 2बड़े आलू
  3. 1 कटोरीताजा मटर के दाने
  4. 1 बड़ा चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  5. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2बड़े टमाटर कटे हुए
  7. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. चुटकीभर हींग पाउडर
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1-1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी को टुकड़ो मे काट कर गर्म पानीमे धो लीजिए ।आलू को छील कर टुकड़ो मे काट कर धो लीजिए ।बाकी सारी सामग्री इकट्ठी कर लीजिए ।

  2. 2

    एक कड़ाही मे तेल गर्म करे और जीरा, हींग, अदरक डाले और जीरा चटकने पर गोभी, आलू और नमक डालकर 4-5 मिनट फ्राई कर लीजिए ।अब हरीमिर्च, मटर डालकर अच्छी तरह मिलाए और 2 मिनट पकाए।

  3. 3

    अब हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, डालकर अच्छी तरह मिलाए।थोड़े से पानी का छींटा देकर,ढककर धीमी आंच पर तब तक पकाए जब तक सारी सब्ज़िया साफ्ट न हो जाए । अब कसूरी मेथी, टमाटर डाले, मिलाए और 2 मिनट टमाटर के मुलायम होने तक पकाए ।

  4. 4

    सब्जी तैयार है, कटा हुआ धनिया और गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाए और गैस बन्द कर दीजिए ।

  5. 5

    चपिती,पराठा, पूरी, चावल किसी के भी साथ सर्व करे यह बहुत टेस्टी लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes