स्ट्रीट स्टाइल पोहा 10 मिनट (street style poha 10 minutes recipe in Hindi)

Aditi Sumit Maheshwari
Aditi Sumit Maheshwari @adiscook1234
Atrauli Aligarh

#np1
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है, और इसे बनाना और भी आसान। ये झटपट बनने वाली डिश है, जब आपका कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन हो आप इसे बनाए और खाए।

स्ट्रीट स्टाइल पोहा 10 मिनट (street style poha 10 minutes recipe in Hindi)

#np1
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है, और इसे बनाना और भी आसान। ये झटपट बनने वाली डिश है, जब आपका कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन हो आप इसे बनाए और खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२-३
  1. 1 कपपोहा
  2. 1आलू बारीक कटा हुआ
  3. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचमूंगफली दाने
  6. 2 चम्मचहरी मटर के दाने
  7. 1नींबू का रस
  8. 1 चम्मचराई दाने
  9. 5-6करी पत्ता
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 4 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी समान इक्कठा कर ले।फिर एक छलनी में पोहा को डालकर अच्छे से धो लें और एक तरफ रख दे।

  2. 2

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें मूंगफली दाने डालकर शेक लें। इनको एक बॉल में निकाल ले, ओर इसी ऑयल में बारीक कटा हुआ आलू डालकर शेक ले अब इसमें राई, करी पत्ता डाले भुने हल्दी पाउडर डालें मिक्स करें और कटे हुए टमाटर डाले मिक्स करे सॉफ्ट होने तक पकाएं,

  3. 3

    अब इसमें हरी मटर डाले हरी मिर्च डालकर, मिक्स करे अब इसमें सोएक्ड कर पोहा डाले ओर अच्छे से मिक्स करें अब इसमें नमक डाले नींबू रस मिलाकर,,मिक्स करें और गर्मा गर्म सर्व करें आप इसको चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।

  4. 4

    नोटेः आप इसमें की भी चटपटा नमकीन मिक्स भी ऐड करके सर्व सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aditi Sumit Maheshwari
पर
Atrauli Aligarh
love to cook food,, and want to learn new everyday
और पढ़ें

Similar Recipes